एक साथ बैठ सकते हैं 823 लोग

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सजाया गया एएमए भवन

ALLAHABAD: इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन अपना 100वां स्थापना दिवस मनाने के साथ ही इलाहाबाद को हाईटेक रिहैबिलिटेशन सेंटर का सौगात देने जा रहा है। यह हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा। एक साथ 823 लोग बैठ सकेंगे और किसी सेमिनार व कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

28 करोड़ खर्च करके हुआ तैयार

3883 वर्ग गज में 28 करोड़ की लागत से बने एएमए के रिहैबिलिटेशन सेंटर में ऑडिटोरियम के साथ ही तीन हॉल भी बनाए गए हैं। एएमए के नए भवन के जमीन की कीमत छह करोड़ रुपये है। भवन के बिल्डिंग निर्माण और इंटीरियर पर 22 करोड़ रुपये खर्च हुआ है। जहां हाईटेक जिम के साथ ही सुविधाओं से लैस फिजियोथेरेपी सेंटर भी अवेलेबल है। इलाहाबाद में आने वाले मेडिकल एसोसिएशन के गेस्ट के लिए 11 कमरे भी बनाए गए हैं। जिन्हें विशेष रूप से डॉक्टरों को आवंटित किया जाएगा। रिहैबिलिटेशन सेंटर में पुनर्वास केंद्र भी बनाया गया है। जहां मरीजों को उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एएमए अध्यक्ष डा। अनिल शुक्ल की मानें तो ऑडिटोरियम वअन्य सुविधाएं केवल शैक्षणिक कार्यो के लिए ही उपलब्ध होंगी।

Posted By: Inextlive