इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर किया गया स्वागत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी शनिवार को प्रयागराज पहुंची. प्रयागराज पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के जयकारे के बीच उनका जगह-जगह स्वागत किया. बॉलसन चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद डॉ. जोशी ने कहा कि देश हित में नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर कमल का फूल फिर खिलाने का आह्वान किया.

स्वागत में पहुंचे विधायक

प्रयागराज पहुंचने पर फाफामऊ स्थित शांतिपुरम चौराहे से लेकर, बॉलसन चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ. जोशी को फूलमालाओं से लाद दिया. उन्होंने मेडिकल कालेज परिसर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मेजा विधायक नीलम करवरिया व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने डॉ. जोशी को बधाई दी. बाई का बाग, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, बहादुरगंज, सुलाकी चौराहा, लोकनाथ चौराहा, नखासकोहना, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर उनका स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में भाजपा यमुनापार के जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल, भाजपा शहर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, सचिन मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, जयवर्धन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

Posted By: Vijay Pandey