-इलाहाबाद टैक्सी-टेंपो विक्रम संघ ने तीन से पांच रुपए तक बढ़ाया भाड़ा, टेंपो पर लगाई लिस्ट

-यूनियन पदाधिकारी बोले नहीं बढ़ाया गया है भाड़ा, ड्राइवर बोले हां बढ़ा है

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: शहर में टेंपो टैक्सी यूनियन ने तीन से पांच रुपए तक भाड़ा तो बढ़ा दिया है, लेकिन स्वीकार नहीं कर रहे हैं। तर्क दे रहे हैं कि किराए को लेकर विवाद न हो इसके लिए सभी टेंपो में लिस्ट लगा दी गई है। हालांकि यूनियन से इतर टेंपो चालक मान रहे हैं कि हां, भाड़ा कुछ तो बढ़ा है। अभी जो बढ़ोत्तरी नजर आई है वह बारा व नैनी रोड पर चलने वाले टेंपो-टैक्सी पर लागू है।

नया रेट 10 जून से प्रभावी

टेंपो व टैक्सी चालक अब सवारियों से नई लिस्ट के हिसाब से ही पैसा ले रहे हैं। वे भाड़ा बढ़ने के लिए शहर में लगने वाले जाम और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी को जिम्मेदार बता रहे हैं। टेंपो में लगी नई लिस्ट के अनुसार नया रेट 10 जून से ही प्रभावी हो गया है।

भाड़ा आखिर बढ़ाया किसने?

अब नई लिस्ट पर अध्यक्ष का कहना है कि रोडवेज के साथ ही महानगरी बस सेवा ने 10 रुपया तक किराया बढ़ा दिया है। लेकिन टेंपो-टैक्सी का भाड़ा नहीं बढ़ाया गया है। हां, आए दिन भाड़ा को लेकर चालक व सवारियों में होने वाले विवाद को देखते हुए पुरानी लिस्ट को ही नया बनाकर टेंपो-टैक्सी पर लगवा दिया गया है, ताकि सवारियों से होने वाला विवाद थम जाए। उधर, उपाध्यक्ष का कहना है कि महंगाई बढ़ने के बाद भी रेट नहीं बढ़ाया गया है। ड्राइवरों की ओर से लगातार किराया बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा है। यूनियन की बैठक बुलाई गई है, एक दो दिन में निर्णय लिया जा सकता है। इन्होंने तो नई रेट लिस्ट जारी करने की बात मानने से भी मना कर दिया।

यह है रेट लिस्ट

जसरा, बारा, जारी रोड- इलाहाबाद रामबाग से

स्थान भाड़ा अब भाड़ा पहले

बारा- 30 रुपए 25 रुपए

करमा- 25 रुपए 20 रुपए

जारी- 30 रुपए 25 रुपए

जसरा- 25 रुपए 20 रुपए

गौहनिया- 22 रुपए 15 रुपए

गौहनिया से जारी 15 - 10 रुपए

घूरपुर- 20 रुपए 15 रुपए

सारंगपुर-बादलगंज- 15 रुपए- 10 रुपए

मामा-भांजा तालाब- 15 रुपए- 10 रुपए

चाका- 12 रुपए 10 रुपए

डांडी- 10 रुपए 5 रुपए

महेवा- 10 रुपए 5 रुपए

बारा से जसरा- 10 रुपए 7 रुपए

बारा से गौहनिया 15 रुपए 10 रुपए

बारा से सारंगापुर, बादलगंज- 20 रुपए 15 रुपए

बारा से घूरपुर- 10 रुपए - 7 रुपए

बारा से मामा-भांजा तालाब- 20 रुपए- 15 रुपए

इलाहाबाद-नैनी रोड- इलाहाबाद से

स्थान भाड़ा अब भाड़ा पहले

करछना- 25 रुपये 20 रुपए

रामपुर- 20 रुपये 15 रुपए

आईटीआई- 17 रुपए 15 रुपए

एडीए- 17 रुपए 10 रुपए

नैनी सरगम- 15 रुपए 10 रुपए

विवाद न हो इसलिए नया लिस्ट जारी किया गया है। अभी तक लिस्ट न होने से ड्राइवर कम किराया भी ले लेते थे, लेकिन लिस्ट में रेट निर्धारित होने से किराया बढ़ा हुआ लग रहा है।

विनोद चंद्र दुबे

अध्यक्ष, इलाहाबाद टैक्सी-टेंपो, विक्रम, टैक्सी यूनियन

बारा और नैनी रूट पर टेंपो-टैक्सी का भाड़ा अभी बढ़ाया नहीं गया है। रेट बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। अभी कोई नया लिस्ट नहीं जारी किया गया है।

-रघुनंदन द्विवेदी

उपाध्यक्ष, इलाहाबाद टैक्सी टैम्पो, विक्रम, टैक्सी यूनियन

जाम और डीजल के बढ़े हुए दाम के कारण ड्राइवरों की मांग पर यूनियन ने नया रेट लिस्ट जारी किया है। इसमें तीन से पांच रुपए तक भाड़ा बढ़ाया गया है। अब कोई किराया को लेकर विवाद करता है तो उसे रेट लिस्ट दिखा दिया जाता है।

-अजय कुमार

टेम्पो ड्राइवर नैनी रोड

Posted By: Inextlive