तेलियरगंज के दधिकांदो मेला में उमड़ी भीड़

ALLAHABAD: अग्रज बलदाऊ संग श्रीकृष्ण की सवारी चली तो राजसी ठाठ देख भक्त भक्ति में लीन हो गए। सिर पर रत्नजडि़त मुकुट, आकर्षक श्रंगार एवं हाथों में मुरली धारण किए भगवान श्रीकृष्ण उनके भ्राता बलदाऊ का दिव्य स्वरूप हर किसी का मन मोह रहा था। हाथी पर रखे चांदी के हौदे पर विराजमान होकर भगवान की सवारी निकली तो उनकी झलक पाने को सभी आतुर नजर आए। इस दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा एवं कृष्ण-बलदाऊ का जयकारा लगाकर खुशी का इजहार किया। यह दृश्य तेलियरगंज रसूलाबाद दधिकांदो मेला का था। जहां सैटरडे को लगे मेले में पूरी रात रौनक रही।

रंग बिरंगी लाइट में नहाया मेला

पूरा क्षेत्र रंग-बिरंगी लाइट की चकाचौंध में नहाया रहा। बच्चों ने मनपसंद गुब्बारा व खिलौने खरीदे। मेले में बड़े भी बच्चों के रंग में रंगे नजर आए। रात्रि जैसे-जैसे बीत रही थी, मेला क्षेत्र में पहुंचने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। इसमें श्रीकृष्ण द्वारा उपदेश देती चांदी की 11 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा सबके आकर्षणका केंद्र रही। इसके अलावा हनुमान जी, शंकरजी की भव्य सवारी भी देखते ही बनी। श्रीकृष्ण की रासलीला, माखनचोरी, कंस वध, कालियानाग वध के साथ पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चौकी देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध नजर आया। इसके पहले ठाकुर द्वारा रसूलाबाद में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान का पूजन कर दल का शुभारंभ हुआ।

ध्वज पताका संग निकला

विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मंत्री डॉ। नरेंद्र सिंह गौर, प्रभाशंकर पांडेय, हर्षवर्धन वाजपेई, शिक्षक नेता डॉ। शैलेश पांडेय, अमर सिंह राठौर ने भगवान का पूजन कर दल को रवाना किया। ध्वज-पताका, बैंडबाजा के साथ निकला दल आवास विकास कालोनी, अवतार टाकिज, तेलियरगंज बैरियर होते हुए रसूलाबाद घाट आकर समाप्त हुआ। इसमें हनुमान चंद्र चौरसिया, अंजनी सिंह, हीरालाल, मुकुंद तिवारी, अशोक निषाद, ननकऊ यादव, जीपी श्रीवास्तव, अवध नारायण मिश्र शामिल रहे। दधिकांदो मेला कमेटी तेलियरगंज के पदाधिकारियों ने रातभर मेला प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाले रखी। तेलियरगंज चौराहा पर राजाराम कनौजिया, उमाशंकर पांडेय, प्रमोद शुक्ल, दिनेश चंद्र पांडेय, महेंद्र तिवारी, शकील इस्लाम सक्रिय रहे।

Posted By: Inextlive