क्लास में जाते समय छात्रा से छेड़खानी पर छात्र अमरेन्द्र निष्कासित

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने थर्सडे को दो अलग-अलग मामलों में एक छात्र को निष्कासित और दूसरे को निलंबित कर दिया है। इसमें बीए द्वितीय वर्ष के आदर्श कुमार मिश्र पुत्र कमलेश मिश्र निवासी गांव बसुआपुर पो। लक्ष्मीकांतगंज लालगंज प्रतापगढ़ को निलंबित किया गया है। वहीं एमए प्रथम वर्ष के अमरेन्द्र प्रताप शर्मा पुत्र साहबदीन शर्मा निवासी गांव स्योरापुरे माली मिल्कीपुर थाना इलायतनगर फैजाबाद को निष्कासित कर दिया गया है।

अध्ययन में नहीं है रूचि

आदर्श कुमार पर आरोप है कि उसने 14 अगस्त को कुलपति कार्यालय पर बाहरी, लड़कियों, महिलाओं और अराजकतत्वों के साथ रात्रि 09 बजे प्रदर्शन किया। इससे पहले वह कुलसचिव कार्यालय पर चादर बिछाकर बैठ गया था। आदर्श ने शाम के समय विवि के मुख्य गेट को बंद कर जाम भी लगा दिया था। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे ने नोटिस जारी कर कहा है कि आदर्श में अध्ययन को लेकर कोई रूचि नहीं है और वह स्वाभाविक उपद्रवी है। वहीं एक अन्य छात्र अमरेन्द्र प्रताप को 14 अगस्त को क्लास में जाते समय एक छात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, छेड़खानी करने और उसे धमकाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive