मंच के सामने जमीन पर बैठे, पोस्टर पर लिखा कुलपति शर्म करो

काले लिबास में छात्रनेताओं को देखकर चीफ गेस्ट भी अचकचाए

खाली कुर्सियों के बीच सन्नाटे में बीता महत्वपूर्ण दिन

ALLAHABAD: रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 132वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो। आरएल हांगलू के कथित अश्लील चैट व वायरल ऑडियो के प्रकरण से क्षुब्ध छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं छात्रनेताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में छात्रनेता काले लिबास में पहुंचे। उन्होंने हाथों में प्ले कार्ड पर लिखे संदेशों के माध्यम से कुलपति की बर्खास्तगी की मांग की। कार्यक्रम के शुरूआत में ही छात्रों ने कुलपति का साथ देने वाले शिक्षको के लिए 'रघुपति राघव राजा राम सबको सन्मति दे भगवान' का पाठ शुरू कर दिया। इससे मुख्य अतिथि डीआरडीओ के साइंटिस्ट डॉ। डीसी पांडेय भी अचंभे में रहे। वे कौतूहलवश अपने अगल बगल बैठे लोगों से छात्रों के प्रदर्शन के बारे में पूछते रहे।

नए शिक्षक ज्यादा, पुराने कम दिखे

सीनेट हाल में कार्यक्रम के दौरान छात्रनेताओं ने मंच के ठीक सामने जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया। सीनेट हाल के बाहर उन्होंने नारा लगाया। कुलसचिव प्रो। एनके शुक्ला वापस जाओ। इसके अलावा हाथ में लिए पोस्टर में वीसी के विरोध में बातें लिखी गई थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान शिक्षक भर्ती के जरिए नियुक्त हुए नए शिक्षक ही ज्यादातर दिखे। विवि के कई सारे दिग्गज शिक्षक नहीं पहुंचे। इसके अलावा छात्र भी बहुत कम संख्या में शामिल हुए। इससे सीनेट हाल की ज्यादातार कुर्सियां खाली ही रहीं।

शिक्षक, छात्र, कुलपति कोई काबिल नहीं

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो। केएस मिश्रा ने की। इसमें मौजूद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश अग्रवाल भी काफी आहत नजर आए। उन्होंने मौजूदा प्रकरण पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपने समय के कुलपतियों की विशेषता का जिक्र किया। कहा कि आज वह दिन आ गया है जब न तो शिक्षक काबिल हैं न छात्र और न ही कुलपति। ये सब देखकर उन्हें बहुत कष्ट हो रहा है। प्रदर्शन में शामिल पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं छात्रनेता रजनीश सिंह रीशू ने कहा कि आटा और आक्टा के पूर्व पदाधिकारियों ने कुलपति के विरुद्ध जांच की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखा। इससे हमारी लड़ाई को मजबूती मिली है।

आज निकाला जाएगा शांति मार्च

प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, ऋचा सिंह रोहित मिश्रा, निवर्तमान महामंत्री निर्भय द्रिवेदी, अभिषेक यादव, अरविन्द सरोज, तोषी पाण्डेय, सुनील कुमार, अनुराग मिश्रा सूर्य प्रकाश मिश्रा, अभिषेक प्रताप सिंह, विरेन्द्र सोनकर, आनंद सिंह निक्कु सहित आदि शामिल हुए.ं सोमवार शाम शान्तिमार्च निकाला जाएगा। मार्चं महिला छात्रावास परिसर से निकलकर सुभाष चौराहे तक जाएगा। आमजनमानस और छात्रों से अपील की गई है कि विश्वविद्यालय को बचाने की मुहिम में अपनी भूमिका अदा करें। छात्रनेताओं ने तय किया है कि यह आन्दोलन अब कुलपति की बर्खास्तगी के साथ ही खत्म होगा।

Posted By: Inextlive