अलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 1 लाख 14 हजार 940 छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होंगे।

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके हैं. इसी क्रम में प्रवेश प्रक्रिया की आगे की प्लानिंग भी तय कर ली गई है. गुरुवार को प्रवेश की चेयरमैन प्रो. संगीता श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर प्रो. मनमोहन कृष्ण ने प्रवेश भवन पर परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी. उन्होंने प्रवेश परीक्षाओं की प्लानिंग, परीक्षा केन्द्र, प्रवेश परीक्षा परिणाम और काउंसिलिंग के बारे में भी पूरी जानकारी की. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. इसमें क्रेट की परीक्षा केवल ऑफलाइन होगी. इसके अलावा सभी प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से करवाई जाएंगी.

प्रवेश परीक्षा की तिथि

20 मई: कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट

21 मई: पीजीएटी वन एंड एलएलबी थ्री ईयर

22 मई: एलएलएम एंड एमकॉम

27 मई: अंडर ग्रेजुएट साइंस, अंडर ग्रेजुएट कॉमर्स एंड बीएससी होम साइंस

28 मई: अंडर ग्रेजुएट आर्ट्स एंड बीएएलएलबी

29 मई से 05 जून: पीजीएटी टू प्रोफेशनल कोर्सेस एंड इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की प्रवेश परीक्षाएं

इन शहरों में होंगी परीक्षाएं

बरेली

बंगलुरु

दिल्ली

गोरखपुर

कानपुर

कोलकाता

लखनऊ

प्रयागराज

तिरुवनन्तपुरम

वाराणसी

इन तथ्यों पर करें गौर

1,14,940 है इविवि की प्रवेश परीक्षा में कुल आवेदकों की संख्या

39,910 महिला अभ्यर्थी तथा 75,029 पुरुष अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

01 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी ने इस बार किया है आवेदन

प्रवेश परीक्षाओं की शुचिता के लिए सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर लगाए जाएंगे

20 दिन के अंदर घोषित कर दिया जाएगा, क्रेट के अलावा सभी रिजल्ट प्रवेश परीक्षा के बाद

काउंसिलिंग 15 जून से शुरु हो जाएगी.

10 जुलाई तक सभी तरह का प्रवेश तथा रिसर्च का प्रवेश 30 जुलाई तक होगा

महिला अभ्यर्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि

-क्रेट प्रवेश परीक्षा के लिए महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या लगभग बराबर है.

-क्रेट में महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3294 एवं पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 3461 है.

-पीजीएटी टू में महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुष अभ्यर्थियों से अधिक है. इसमें महिला अभ्यर्थी 3242 हैं. जबकि पुरुष अभ्यर्थी 3123 हैं.

-पर्यावरण विज्ञान, बायोकेमिस्ट्री, जुलोजी विषय में महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुषों से अधिक है.

Posted By: Vijay Pandey