इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने घोषित किया प्रवेश परीक्षा का परिणाम

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीए प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। 19 मई को अंडर ग्रेजुएट के पहले चरण की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें सुबह 09 से 11 बजे तक होने वाली बीए की प्रवेश परीक्षा में 28,110 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें ऑनलाइन परीक्षा देने वालों की संख्या 1985 थी, बाकी परीक्षार्थियों को ऑफलाइन परीक्षा देनी थी।

19 मई को करवाई गई थी परीक्षा

19 मई को बीए की ऑफलाइन परीक्षा में 93.8 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं ऑनलाइन परीक्षा देने वालों की संख्या मात्र 59 फीसदी थी। इस दिन दोपहर बाद 03 से शाम 05 बजे तक होने वाली बीएफए एवं बीपीए की प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों की रजिस्टर्ड संख्या क्रमश: 514 एवं 74 थी। प्रवेश कार्य में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे प्रोफेसर आईआर सिद्दीकी ने बताया कि 19 मई को करवाई गई परीक्षा में इलाहाबाद में 22 सेंटर ऑफलाइन एवं दूसरे शहरों में 11 सेंटर ऑफलाइन बनाए गए थे। वहीं इलाहाबाद में 06 सेंटर ऑनलाइन परीक्षा के लिए जबकि दूसरे शहरों में 09 सेंटर ऑनलाइन परीक्षा के लिए बनाए गए थे।

बीए प्रवेश परीक्षा के टॉपर और उनके अंक

जनरल कैटेगरी

आलोक कुमार- 205

अदिति शुक्ला- 198

शुभम कुमार श्रीवास्तव- 198

ओबीसी कैटेगरी

आलोक कुमार- 205

विजय शंकर यादव- 192.50

संदेश कुमार- 191

एससी कैटेगरी

पियूष कुमार- 185

भानू प्रताप- 167

सिद्धार्थ- 165

एसटी कैटेगरी

चेतन- 160.50

विजय सिंह- 157

नरेन्द्र सिंह नेतम- 149.50

ग‌र्ल्स

अदिति शुक्ला- 198

नन्य मिश्रा- 194.50

सचि शुक्ला- 188.50

शम्भूनाथ की शिवानी को लॉ परीक्षा में पहला स्थान

शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की छात्रा शिवानी शुक्ला ने इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की बीएएलएलबी की सेमेस्टर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संस्था के दो अन्य छात्र सारिका मिश्रा एवं राघवेन्द्र सिंह ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विवि कुलपति डॉ। राजेन्द्र प्रसाद ने संस्था के सचिव डॉ। केके तिवारी को फोन पर बधाई दी है। प्राचार्या डॉ। रजनी त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के उच्जवल भविष्य की कामना की।

Posted By: Inextlive