ALLAHABAD : एजूकेशन और अपने हिस्टोरिकल इंपॉर्टेंस के लिए फेमस इलाहाबाद अब ग्लैमर वर्ल्ड में भी अपनी धाक जमा रहा है. सिटी की प्राची मिश्रा ने प्रतिष्ठित मिस इंडिया अर्थ 2012 का खिताब अपने नाम किया है. पेंटालून फेमिना मिस यूपी कांटेस्ट की रनरअप रह चुकी प्राची ने फ्राइडे को ये अचीवमेंट हासिल किया.


टैगोर टाउन एरिया में है घरप्राची बेसिकली सिटी के टैगोरटाउन एरिया को बिलांग करती हैं। वैसे कई सालों से वह जॉब के सिलसिले में दिल्ली में रह रही हैं। प्राची के मिस इंडिया अर्थ टाइटल जीतने पर उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा था। प्राची के भाई राहुल ने बताया कि कॉम्पिटिशन की शुरुआत से ही प्राची अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट थी। फ्राइडे को जब रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो उसकी बात सच हो गई। वैसे इस दौरान फैमिली का कोई भी मेंबर वहां मौजूद नहीं था। प्राची के विनर बनने की खबर घरवालों को उसकी फ्रेंड ने दी। सुबह हुई बात
राहुल ने बताया कि सैटरडे मॉर्निंग प्राची ने घरवालों से फोन पर बात की। उसने कॉम्पिटिशन के एक-एक लम्हे को घरवालों के साथ शेयर किया। राहुल के मुताबिक प्राची ने उनसे कहा कि अब उसकी तमन्ना मिस अर्थ कॉम्पिटिशन जीतने की है। राहुल ने बताया कि फोन पर बातें करते हुए प्राची काफी इमोशनल भी हो गई थी। उसने कहा कि खुशी को शेयर करने के लिए वह अपने फैमिली मेंबर्स से मिलने को बेताब हैं। मौका मिलते ही वे अपने शहर भी आएंगी। कर चुकी हैं मैनेजमेंट की पढ़ाई


मॉडलिंग को बतौर करियर एडॉप्ट कर चुकी प्राची ने इंजीनियरिंग के बाद सिम्बियोसिस कॉलेज, पुणे से एमबीए किया। एमबीए करने के बाद प्राची दिल्ली स्थित एक बैंक में जॉब करने लगी थीं। उसी दौरान उनका झुकाव मॉडलिंग की ओर हुआ। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग को बतौर करियर बना लिया। उस वक्त दिल्ली में पर्याप्त अपॉच्र्युनिटीज न देखकर ही प्राची ने मायानगरी का रुख किया। फिर कड़ी लगन और मेहनत से आखिर अपना मुकाम हासिल कर लिया। वैसे राहुल कहते हैं कि ये अचीवमेंट प्राची के करियर में एक माइलस्टोन है। जानकारों का भी कहना है कि प्राची की सक्सेस ग्लैमर वल्र्ड में धाक जमाने का सपना देखने वाली सिटी की गल्र्स को इनकरेजमेंट देगा। It's forth

मॉडलिंग की दुनिया में प्राची का ये फोर्थ कॉम्पिटिशन था। इससे पहले तीन बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्राची हिस्सा ले चुकी हैं। स्टेट लेवल पर ऑर्गनाइज एक कॉन्टेस्ट में वह रनरअप भी बनी थीं। लास्ट ईयर दिसंबर में सिटी में रहने के दौरान प्राची ने यहां से जुड़े अपने एक्सपीरियंसेज आई नेक्स्ट के साथ शेयर किए थे। उन्होंने बताया था कि संगम नगरी उनके लिए हमेशा से खास रहा है और रहेगा। वह कहीं भी रहें लेकिन ये शहर उनके दिल में हमेशा बसता है। यही रीजन है कि जब भी मौका मिलता है, वह यहां चली आती हैं।

Posted By: Inextlive