Meerut : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला गया पहले मैच में जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी बने. मैच में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने 224 रन बनाकर कितने ही रिकार्ड तोड़े वहीं मेरठी हीरो भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू मैच में भले कोई विकेट ना लिया हो लेकिन 38 रन की पारी खेलकर उसने टेस्ट मैच में भी एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया.


ये है रिकार्डभुवनेश्वर कुमार ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। भुवनेश्वर कुमार ने 38 रनों की किफायती पारी खेलते हुए भारत को लीड दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आप को बता दें कि भुवनेश्वर की 38 रन की पारी भी एक रिकार्ड बन गई है। भुवनेश्वर अपने डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारत के 10वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर से पहले 1996 में पारस महांब्रे ने 26 रन की पारी खेली थी, जो अब से पहले एक रिकार्ड था। जिसे भुवनेश्वर कुमार ने 38 रन की पारी खेलकर तोड़ दिया है।कप्तान का दिया साथ


भुवनेश्वर कुमार जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तब भारत के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, यही नहीं कप्तान एमएस धौनी भी 150 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे। तब भुवी की संयम भरी पारी के चलते ही धौनी ने 200 रन बनाए और भुवी के साथ 120 रनों की साझेदारी की थी। धौनी की इस पारी में भुवी का भी बड़ा सहयोग रहा है।पहले भी तोड़े रिकार्ड

भुवी भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फार्मेट में रिकार्ड बनाए हैं। भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में नौ रन देकर तीन विकेट लिए। जो एक रिकार्ड था। इसके बाद वनडे डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भुवी देश के पहले गेंदबाज बने। अब डेब्यू मैच में भारत के लिए 10वें नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भुवी पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Posted By: Inextlive