बाबूजी कहे जाने वाले आलोकनाथ दे रहे हैं वेलेंटाइन ज्ञान कौन बन सकता है बाला साहब ठाकरे और आलिया की क्या है आशंका. पढ़िए मुंबई डायरी.


अपनी चरित्र भूमिकाओं के चलते ‘बाबूजी’ के तौर पर मशहूर आलोक नाथ इस वैलेंटाइन डे पर एक 'संस्कारी' रैपर के रूप में दिखाई देंगे. अलोक नाथ एनिमेटेड चरित्रों को सलाह देते हुए देखे जा सकेंगे कि कैसे मनाया जा सकता है संस्कारी वैलेंटाइन डे. अलोक नाथ लड़कियो के साथ नाचते हुए दिखेंगे.ख़बरों के मुताबिक़ अलोक नाथ का मानना है वैलेंटाइन डे सिर्फ गर्ल फ्रेंड के लिए नहीं है बल्कि पत्नी, दोस्त या परिवार वाले किसी के साथ भी बनाया जा सकता है इसलिए यह वीडियो बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में होगा . आलोकनाथ कुछ समय पहले तक ट्विटर पर चुटकुलों के केंद्र में थे. इस पर उनमें नाराज़गी भी थी लेकिन वे कहते हैं कि अब उन्हे इसकी आदत पड़ गई हैं.अनिल कपूर बनेंगे बाला साहब ठाकरे !
सरकार और सरकार राज में अमिताभ बच्चन ने शिवसेना प्रमुख बाला साब ठाकरे से प्रभावित किरदार निभाया था. अख़बारों में अब ये ख़बरें हैं कि अनिल कपूर ऐसा ही किरदार निभाने जा रहे है संजय गुप्ता कि अगली फ़िल्म "मुम्बई सागा" में. रिपोर्टें बताती हैं कि हुसैन ज़ैदी ने कहानी लिखी है और फ़िल्म के डायलॉग मिलाप ज़वेरी के हैं. प्रशांत पाण्डेय जिसने अमिताभ बच्चन की सरकार राज का स्क्रीप्ले लिखा था वही रोबिन भट्ट के साथ मिलकर इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे है.आलिया भट्ट नहीं कर पाएंगी पापा के साथ कामअभिनेत्री आलिया भट्ट कहती हैं कि वह अपने पिता फिल्मकार महेश भट्ट के निर्देशन में काम करना पसंद करेंगी लेकिन उन्हें नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा. आलिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके सहकलाकार नवोदित अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.वरुण धवन की दूसरी फिल्म `मैं तेरा हीरो`का निर्देशन उनके पिता डेविड धवन कर रहे हैं लेकिन आलिया को संदेह है कि उन्हें अपने पिता के निर्देशन में काम करने का मौका कभी मिलेगा, भले यह उनकी दिली तमन्ना हो.

Posted By: Chandramohan Mishra