Patna: नालंदा मेडिकल कॉलेज की हिस्ट्री में 43वां फाउंडेशन डे यादगार रहेगा. दरअसल इस अवार्ड सेरेमनी में लड़के एकदम गायब रहे. एक साथ 36 टॉपर्स की कैटेगरी में 35 में गल्र्स ने बाजी मारी.


हॉल तालियां से गूंज रहा थागोल्ड मेडल से लेकर एग्जाम सार्टिफिकेट, सब्जेक्ट वाइज सार्टिफिकेट सहित ऑनर्स सार्टिफिकेट तक में गल्र्स का दबदबा रहा। फस्र्ट टाइम विभिन्न कैटेगरीज में एक साथ इतनी सारी गल्र्स टॉप की हैं। इस मौके पर आयोजित समारोह में प्रिंसिपल सेक्रेटरी व्यास जी ने गोल्ड मेडल व सार्टिफिकेट्स प्रदान किए। व्यास जी ने ऑडिटोरियम के जल्द निर्माण की बात भी कहीं। इससे पहले मिनिस्टर अश्विनी चौबे ने प्रोग्राम की शुरुआत की। इस दौरान पूरे हॉल में टीचर और एलुमिनीज के साथ-साथ गल्र्स स्टूडेंट्स भी जुटी थीं। एक के बाद एक गर्ल का नाम आते ही हॉल तालियां से गूंज रहा था। Toppers nameओवर ऑल टॉपर - गरिमामेडिसिन - गरिमाआर्थोपेडिक - दीपशिखा रानीपीएसएम - रचना रानीपेड्रियाट्रिक - प्रेरणा सिन्हाआई - सुषमा कुमारीफार्माकोलॉजी - समरीन खानमईएनटी - सीमा सिंह फिजियोलॉजी - जीविकापैथोलॉजी - रिमझिम रानीबायोकेमेस्ट्री - जीविका
टॉपर इन एग्जाम सार्टिफिकेट  फस्र्ट इयर एमबीबीएस - जीविकासेकेंड इयर एमबीबीएस - समरीन खानम फाइनल एमबीबीएस पार्ट वन - मिली पांडेय फाइनल एमबीबीएस पार्ट टू - गरिमाटॉपर इन सब्जेक्ट वाइज सर्टिफिकेटपैथोलॉजी - रिमझिम रेनामाइक्रोबायोलॉजी - अमब्रिन अख्तरमाइक्राबायोलॉजी - फदिलाफार्माकोलॉजी - समरीन खानमपीएसएम - रचना रानी मेडिसिन - गरिमासर्जरी - दीपशिखा रानी


आर्थोपेडिक - दीपशिखा रानी ऑब्स एंड गाईनी - प्रेरणा सिंहापेड्रियाट्रिक - प्रेरणा सिंहाएनाटोमी - शिवाली राज फिजियोलॉजी - जीविकाबायोकेमेस्ट्री - जीविका एफएमटी - राजेश कुमार सिंह एफएमटी - ज्योति साहमाइक्रोबायोलॉजी - अंजलि कुमारीआई - सुषमा कुमारीईएनटी - सीमा सिंहऑनर्स सर्टिफिकेट फस्र्ट एमबीबीएस फिजियोलॉजी - जीविकाफाइनल एमबीबीएस पार्ट वन आई - सुषमा कुमारीफाइनल एमबीबीएस पार्ट वन ईएनटी - सीमा सिंहऑडिटोरियम के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के बीच मामला फंसा हुआ है। तीन सालों से करोड़ों का फंड अटका है। इसके मिलते ही ऑडिटोरियम का काम शुरू हो जाएगा, वहीं ग्राउंड के डेवलपमेंट के लिए भी पैसा आया है, पर अब भी कई प्रॉब्लम है। डॉ। विमल कारक एनएमसी एलुमिनी गल्र्स ने बेहतर कर दिखाया है, इसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। लड़कों को भी चाहिए कि वे अपने आप में सुधार लाएं, ताकि अगली बार की लिस्ट में उनकी अच्छी-खासी मौजूदगी रहे। लड़कों को सेल्फ स्टडी और सेल्फ असेसमेंट करने की जरूरत है.डॉ। शिव शंकर प्रसाद एनएमसी एलुमिनी

Posted By: Inextlive