राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती कराया गया है.

नोट के बदले वोट मामले में गिरफ़्तार अमर सिंह तिहाड़ जेल में थे, लेकिन उनकी जाँच के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराने का फ़ैसला किया गया।

अमर सिंह को किडनी की बीमारी है और माना जा रहा है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जाँच के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराए जाने की सलाह दी। अमर सिंह की अंतरिम ज़मानत याचिका अदालत के विचाराधीन है, जिस पर मंगलवार को फ़ैसला होना है।

मामला
अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा को छह सितंबर को गिरफ़्तार किया गया था।

वर्ष 2008 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान सांसदों को घूस देने की कथित कोशिश का मामला सामने आया था। दरअसल अमरीका के साथ परमाणु समझौते के मुद्दे पर सरकार को समर्थन दे रही वामपंथी पार्टियों ने समर्थन वापस ले लिया था।

22 जुलाई को मतदान से कुछ घंटे पहले भाजपा के तीन सांसदों ने लोकसभा में नोटों की गड्डियां लहराईं और दावा किया कि उन्हें सरकार के पक्ष में मतदान के लिए ये पैसे दिए गए हैं।

लोकसभा में नोटों की गड्डियाँ दिखाने वाले तीन तत्कालीन सांसद अशोक अर्गल, फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा भाजपा के थे। अमर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा सांसदों को पैसे देने की साज़िश रची।

Posted By: Inextlive