JAMSHEDPUR : अमरजीत सिंह को तार कंपनी गुरुद्वारा का प्रधान नियुक्त कर दिया गया है। हालांकि रविवार को इस दौरान तार कंपनी गुरुद्वारा में हंगामा भी हुआ। विपक्षी धड़ा जसवीर सिंह के नेतृत्व में लखवीर सिंह को गुरुद्वारा का सचिव बनाने की मांग कर रहा था, लेकिन प्रधान व ऑडिटर के पद पर चुनाव होना था। इस कारण जसवीर सिंह की मांग को स्वीकार नहीं किया गया। इसके बाद कुछ देर तक हंगामा होता रहा। इसके पश्चात अमरजीत सिंह समर्थकों ने जयकारे लगाकर अमरजीत सिंह को प्रधान व परफूर सिंह को ऑडिटर घोषित कर दिया। इससे पूर्व तार कंपनी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक में अपनी कमेटी भंग कर दी। कमेटी भंग करने के बाद सभा को संबोधित करने के लिए सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार हरनेक सिंह का नाम लिया गया। तब सरदार बलदेव सिंह खड़े होकर अमरजीत सिंह को प्रधान बनाने को कहा। इसका संगत ने समर्थन किया। फिर हरनेक सिंह ने अमरजीत सिंह को प्रधान बनाने की नाम की घोषणा कर दी। इस बीच विपक्षी हंगामा करते रहे। कार्यकारिणी की बैठक में गुरमीत सिंह, तरसेम सिंह, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, रंजीत सिंह, बलवीर सिंह, हरदीप सिंह सतविंदर सिंह सहित अन्य संगत उपस्थित थी।

Posted By: Inextlive