अमरनाथ झा छात्रावास के सभागार में शहीद लाल पद्मधर की पुण्य तिथि पर संगोष्ठी आयोजित

ALLAHABAD: अमरनाथ झा छात्रावास के सभागार में शहीद लाल पद्मधर की पुण्य तिथि पर इतिहास के आईने में शहीद लाल पद्मधर विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

संगोष्ठी की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच काशी प्रान्त के संयोजक कृष्णन सिंह ने किया। कृष्णन ने अखंड भारत की रक्षा हेतु भारत की बलिदानी परम्परा को याद किया। इन्होंने राष्ट्र रक्षा हेतु युवाओं को सदैव तत्पर रहने हेतु कहा। उन्होंने ने वाद, प्रतिवाद और संवाद को जीवित रखने पर जोर दिया। मुख्य वक्ता के तौर पर सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के संयोजक धनंजय चोपड़ा ने विस्तार से बात की।

युवाओं को किया गया प्रेरित

धनंजय चोपड़ा ने भारत छोड़ो आन्दोलन, करो या मरो तथा आपातकाल के बहाने युवाओं को सामाजिक प्रगति हेतु प्रेरित किया। पत्रकार वीरेंद्र पाठक ने इतिहास के आईने में गुमनाम शहीद लाल पद्मधर जैसे कई अन्य शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन नितेश सिंह, विधि छात्र ने किया तथा संचालन फणीश पांडेय ने किया। इसमें छात्रावास एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र एवं शोध छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive