जम्मू संभाग के आठ जिलों में कर्फ्यू के मद्देनजर बाबा अमरनाथ यात्रा और बुड्ढा अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन सोमवार को भी स्थगित रही. राज्य सरकार मंगलवार को सेना की निगरानी में रोके गए यात्रियों के जत्थे को रवाना करेगी.


भगवती नगर में 160 यात्री फंसेयात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में करीब 160 यात्री फंसे हुए हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जब लगातार तीन दिन यात्रा स्थगित रही. वहीं बालटाल व पहलगाम आधार शिविरों से 271 शिव भक्तों का जत्था पवित्र गुफा की तरफ रवाना हुआ. बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न होने के करीब पहुंच चुकी है. रक्षा बंधन वाले दिन 21 अगस्त को अंतिम दर्शन होंगे. इसके साथ ही यात्रा का समापन हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों को जम्मू से रवाना किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार शाम छह बजे तक तीन लाख 51 हजार 526 भक्त पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh