कुंभ में होने वाला जमावड़ा जानकर अपने देश की आबादी का जिक्र करके अल सलवाडोर देश के राजनयिक एरियल एंड्रेड गालिन्दो हुए आश्चर्यचकित

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हमारे देश की आबादी 6.7 मिलियन है। इंडिया बिग पापुलेशन कंट्री है। यहां पर तो न जाने कितने मिलियन पीपुल्स की गैदरिंग होगी। सो प्रयागराज वॉव अमेजिंग एंड वेरी हैप्पी। अपकमिंग कुंभ द ग्रेट। यह बातें इंग्लिश में सात समुंदर पार अल सलवाडोर देश के राजनयिक एरियल एंड्रेड गालिन्दो ने उस स्थान पर कही, जहां संगम की रेती पर एक महीने के बाद दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव कुंभ मेला का श्रीगणेश हो जाएगा। जिसकी स्वर्णिम आभा देखकर मिस्टर गालिन्दो आश्चर्यचकित हो गए। यही वजह रही कि अपने देश की आबादी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि दोबारा इस धरती पर जरूर आना है। जहां मेला की अवधि में 15 करोड़ पापुलेशन आने की डिटेल्स हमें दी गई है।

वेरी गुड, वेरी हैप्पी

राजनयिक जब अरैल घाट के करीब स्थित अपने-अपने देशों का नेशनल फ्लैग होस्टिंग कर वापस वीवीआईपी परिसर में पहुंचे तो हर किसी की जुबां पर वेरी गुड, वेरी हैप्पी, वॉव अमेजिंग व द वंडर फुल प्लेस संगम नोज बरबस ही निकल रहा था। साइबेरियन पक्षी की यमुना नदी में गूंजती कूक सुनकर माली देश के राजनयिक से कूकैस अचंभित हो गए। पूछने पर उन्होंने अपनी फिलिंग्स अमेजिंग संगम नोज आई एम वेरी हैप्पी से व्यक्त की। इसी तरह की अभिव्यक्ति जाम्बिया से आए राजनयिक जूडिथ कानगोमा कापीजीमपंगा की भी रही। उन्होंने भी यही कहा कि इट इस वंडरफुल प्लेस।

एडमिनिस्ट्रेशन ने मेला की ऐसी डिटेल्स दी कि हर पल को एंज्वाय करने का पूरा मौका मिला। प्रयागराज ग्रेट प्लेस। इंडिया वेरी रिच कंट्री।

वेट शॉप नामाग्यले, भूटान

इंडियन गवर्नमेंट का एक्सीलेंट अरेजमेंट देखी हूं। संगम की विजिट से आई एम वेरी हैप्पी-हैप्पी। यहां आकर माइंड में ग्रेट फिलिंग आ रही है।

स्टेला बुडीरिगान्या, बुरूंडी

फ्लैग होस्टिंग यहां करना अमेजिंग फिलिंग दे रहा है। नदियों की धारा के बीच पूरे एरिया का वातावरण श्योर आल इस वेल। सो वंडर फुल मूवमेंट।

फ्रांक हंस डेननबर्ग,

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक

Posted By: Inextlive