Meerut । गंगानगर में स्थित आईआईएमटी कॉलेज में बुधवार को रोमानिया के राजदूत राडू डोबरे ने छात्रों को संबोधित किया। रोमानिया राजदूत ने अपने देश का इतिहास, भूगोल, संस्कृति से लेकर पर्यावरण की जानकारी छात्रों को दी। उन्होंने आईआईएमटी कॉलेज के साथ शिक्षण और शोध के परस्पर विनिमय की बात पर जोर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के अंत में दोनों ही देशों के राष्ट्रगानों की धुन बजाई गई। कॉलेज के चैयरमेन योगेश मोहन गुप्ता ने रोमानिया के राजदूत का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राडू डोबरे ने कहा कि सभी स्टूडेंट्स और टीचर एक बार उनके देश आएं और वहां का लुत्फ उठाएं। कार्यक्रम के दौरान आईआईएमटी के निदेशक डॉ। पीके घोष, डॉ। संदीप कुमार, डॉ। सुगंधा, डॉ। विक्रांत चौहान और ब्रिजेश सिंह शामिल रहे।

Posted By: Inextlive