पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि अंबाती रायुडू का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण उन घरेलू क्रिकेटरों के लिए प्रेरणादायी है जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं.


नेशनल टीम में जगह बनाने में लग गए 10 सालयहां एक कार्यक्रम से इतर जडेजा ने कहा कि मुझे याद है जब मैं भारत के लिए खेलता था, तब रायुडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अंतत: इस हैदराबादी बल्लेबाज को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में दस साल लग गए. यह दिखाता है कि हमें जिंदगी में कभी में उम्मीद नहीं हारनी चाहिए. रणजी छोड़ कर खेला था आईसीएलजडेजा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर लोगों ने कभी यह सोचा भी था कि रायुडू भारत के लिए खेल पाएंगे. वह अनाधिकृत लीग आइसीएल में खेले और इसके लिए उन्होंने अपनी रणजी टीम छोड़ दी थी. जब आप ऐसे दौर से गुजरते हो तो चयनकर्ता आपको नजरअंदाज करने लगते हैं लेकिन रायुडू के पक्ष में जो बात गई वह था उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव और दमदार खेल.

Posted By: Satyendra Kumar Singh