भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिेकट को अलविदा कह दिया है। बीसीसीआई से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में नहीं चुने गए भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बीसीसीआई से जुड़े एक साीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। 33 साल के भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज विश्वकप 2019 में स्टैंड बाॅय में रखे गए थे। मगर विजय शंकर के बाहर होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रायडू की बजाए मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया। हालांकि रायडू को अभी अफिशल रिटायरमेंट एनाउंसमेंट करना बाकी है, मगर बोर्ड से जुड़े सोसेर्ज की मानें तो रायडू ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत करा दिया।भारत के लिए खेले 55 वनडे
अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए। हालांकि रायडू को कभी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई। बता दें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कुछ महीनों पहले रायडू को चौथे नंबर का परफेक्ट बल्लेबाज बताया था मगर जब वर्ल्डकप टीम सलेक्शन की बारी आई तो रायडू की जगह विजय शंकर को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई। शंकर के चयन पर चीफ सलेक्टर ने कहा था कि विजय 3डी खिलाड़ी हैं। यानी वह बैटिंग, बाॅलिंग और अच्छी फील्डिंग कर लेते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari