-स्कूलों से लेकर विभिन्न संस्थाओं की ओर से मनायी गई जयंती

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भारतीय संविधान के शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कृतज्ञ लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की. स्कूलों से लेकर विभिन्न संस्थाओं की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई की ओर से प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समाजवादी पार्टी युवजन सभा प्रयागराज की ओर से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयंती पर हाईकोर्ट स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रगतिशील समाज पार्टी की जिला इकाई की ओर से तत्वाधान में राजापुर स्थित पार्टी कार्यालय सविता सदन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

मूकनायक के जरिए प्रदर्शित की बाबा साहब का जीवन

समानांतर लेखक संघ की ओर से रंगअड्डा में नाटककार राजेश कुमार के नवीनतम एकल नाटक मूक नायक का मंचन किया गया. इसमें बाबा साहब के जीवन के बेहद भावपूर्ण तरीके से प्रदर्शित किया गया. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के लोगों ने सुरेश यादव व हरदेव सिंह की अगुवाई में बाबा साहब को श्रद्धांजलि समर्पित की. देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और प्रबुद्ध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इसके साथ ही संबोधि संस्थान, प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, पीपुल्स वाइस, डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रनायक को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. हिन्दुस्तान युवा उत्थान समिति के विद्यार्थी नगर स्थित कार्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती मनायी गई. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई. पार्षद एवं पूर्व पार्षद संघर्ष समिति की ओर से बोधिसत्व डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनायी गई. इस दौरान पार्षद व पूर्व पार्षदों ने लोगों को बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलने की अपील की. अखिल भारतीय सेवक समाज एवं विकसशील हेला समाज संघ की ओर से डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. जहां वक्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए बाबा साहब के जीवन और कार्यशैली व किए गए कार्यो पर चर्चा की.

Posted By: Vijay Pandey