Bareilly : अमेरिका में पड़ रही रिकॉर्ड ठंड से वहां के नेटिव्स तो परेशान हैं ही लेकिन वहां बसे बरेली के कुछ बाशिंदे भी बर्फीली ठंड से जूझ रहे हैं. अमेरिका के कुछ सिटी में तो पारा माइनस 50 डिग्री तक चला गया है. ऐसे में वहां रह रहे इन बरेलियंस के रिलेटिव्स पल-पल इनके कॉन्टेक्ट में हैं. वह उनसे वहां के मौसम की पूरी अपडेट ले रहे हैं. वहां उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना पड़ रहा है साथ ही ठंड ने उनकी रुटीन लाइफस्टाइल को कितना डिस्टर्ब किया है आई नेक्स्ट ने ये सब उनके रिलेटिव्स से जानने की कोशिश की.


पार्कों में बर्फ की चादर, बच्चों का सहारा बने कंप्यूटर्सअमेरिका में पारे के माइनस में पहुंचने की खबरें टीवी पर देखकर मनीषा काफी परेशान हैं। सिटी की रहने वाली डॉ। मनीषा मेहरोत्रा के भाई अमिश सेठ अपनी फैमिली के साथ न्यूयार्क में रहते हैं। मनीषा ने बताया कि वेडनसडे को उनकी अपने भाई से बात हुई। उन्होंने बताया कि वहां की कंडीशन बहुत बुरी है। टेंप्रेचर माइनस 18 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसी फ्रीजिंग कंडीशन में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़कों पर जमी बर्फ की वजह से सब जगह छुट्टी कर दी गई है। बड़े तो थोड़ी देर घर से बाहर निकल भी रहे हैं लेकिन बच्चों को काफी प्रॉŽलम्स आ रही हैं। पार्को में जमी बर्फ की वजह से बच्चों को सारा दिन कंप्यूटर पर ही बिताना पड़ रहा है।ड्राइव करते टाइम साथ रखते हैं स्नो वाइपर


कैंट निवासी दिव्यांश के रिलेटिव जितेंद्र शर्मा अपनी वाइफ वंदना शर्मा के साथ कनाडा में एक साल पहले शिफ्ट हो गए थे। दिव्यांश ने बताया कि वे लोग कनाडा में मुश्किल से सरवाइव कर पा रहे हैं। घर में तो इलेक्ट्रॉनिक्स के जरिए खुद को ठंड से बचाते हैं, लेकिन बाहर निकलते ही बॉडी फ्रीजिंग कंडीशन में पहुंच जाती है। गवर्नमेंट सड़क पर पड़ी बर्फ को हटवाती है लेकिन कुछ ही देर में फिर से उतनी बर्फ पड़ जाती है। यहीं नहीं घरों की छत पर पड़ रही बर्फ को हटाने में भी काफी प्रॉŽलम हो रही है। वहीं ड्राइव करते समय साथ में स्नो वाइपर लेकर चलना पड़ रहा है।और फ्रीज हो गई लेकसिटी के सिविल लाइंस में रहने वाली कल्पा अपने हसबैंड बेंकट के साथ कोलम्बस के ओहियो सिटी में रह रही हैं। कल्पा सिटी में रहने वाले अपने भाई प्रमेंद्र से कॉन्टेक्ट में हैं। उन्होंने प्रमेंद्र को बताया कि ओहियो में सिचुएशन बहुत खराब है। पारा माइनस 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस कंडीशन में सरवाइव करना काफी टफ हो रहा है। कोल्डवेव्स स्टॉर्म की वजह से कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं। बर्फ की वजह से ड्राइव करना मुश्किल है। वहीं घर के अंदर पानी थोड़ी देर में ही फ्रीज हो जा रहा है, इसलिए गुनगुना पानी पीना ही मजबूरी बन गया है। घर के पास की ओहियो लेक में भी पानी जम गया है। 24 घंटों में सिर्फ 5 घंटे ही हल्का उजाला रहता है। शुरुआत में किया एंज्वॉय, पर अब हो रही दिक्कत

सीबीगंज निवासी आशू राबिंसन अपनी वाइफ उपासना के साथ न्यू जर्सी सिटी में रह रहे हैं। आशू ने अपनी भतीजी शोभा विशर्ड को बताया कि वहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। शुरुआत में जब बर्फ पड़ी तो अच्छा फील हुआ हमने खूब मस्ती की, लेकिन अब यह प्रॉŽलम क्रिएट कर रहा है। घर में डिफरेंट इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स होने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। छह दिन से ऑफिस से छुट्टी ले रखी थी लेकिन ठंड कम न होने की वजह से छुट्टी बढ़ाने की रिक्वेस्ट भेजी है। स्कूल्स में भी छुट्टी चल रही है। रास्तों पर निकलना दूभर हो गया है। थर्सडे को फेसबुक अपडेट में आशू ने लिखा है कि 'टुडे इज द चिलेस्ट डे एवरÓ

Posted By: Inextlive