अमेरिका में सिख कैब ड्राइवर पर हथौड़े से हमला करने वाले आरोपी को जेल की सजा हुई है। बता दें कि हमले के बाद सिख व्यक्ति को काफी चोट आई थी।


न्यूयॉर्क (पीटीआई)। पिछले साल सिएटल में 53 वर्षीय भारतीय मूल के सिख टैक्सी ड्राइवर स्वर्ण सिंह पर क्रूरता से हमला करने के लिए अमेरिका में एक व्यक्ति को 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। सिख नागरिक अधिकार समूह 'सिख कोलिशन' के अनुसार, स्वर्ण सिंह पर रोरी बेन्सन नाम के एक अमेरिकी व्यक्ति ने दिसंबर 2017 में घातक हथियार से हमला किया था। इस हमले के लिए अमेरिकी अदालत ने शुक्रवार को 15 महीने जेल की सजा सुनाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह अपनी टैक्सी से बेन्सन और उसकी मां को छोड़ने के लिए जा रहे थे, तभी गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे बेन्सन ने सिंह को शीशा साफ करने के लिए कहा और जैसे ही वह टैक्सी से बाहर निकले बेन्सन ने उनपर हथौड़े से हमला कर दिया। काफी दिन तक रहे अस्पताल में
सिख कोलिशन ने बताया कि बेन्सन ने सिंह को खूब मारा और मारपीट में खास कर उसने उनकी पगड़ी को निशाना बनाया। हमले के बाद उन्हें काफी चोटें आई थी, उनका सर फट गया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा। हालांकि, बाद में बेन्सन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अमेरिका में किसी सिख पर यह पहला हमला नहीं था, इससे पहले अगस्त में कैलिफोर्निया के मंटेका में सुबह-सुबह 71 वर्षीय साहिब सिंह नट (सिख व्यक्ति) की बेरहमी से पिटाई करने और उनके साथ लूटपाट करने के मामले में दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक पुलिस प्रमुख का बेटा बताया जा रहा था।

अमेरिका में सिख व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Posted By: Mukul Kumar