अमिताभ बच्‍चन की भूतनाथ रिटर्नस और रजनीकांत की कोचदियान दोनों 11 अप्रेल 2014 को रिलीज होने जा रही हैं. यानि सात साल बाद एक बार फिर बिग बी और रजनी एक दूसरे के आपने सामने होंगे.


इस साल कई बड़े स्टार्स की फिल्मों की रिलीज सेम डेट को होने की न्यूज आ रही है. लेकिन सबसे बड़ा क्लैश इस साल 11 अप्रेल को होने वाला है जब स्टार ऑफ मिलेनियम अमिताभ बच्चन और साउथ के मेगा स्टार रजनीकांत की फिल्में 'भूतनाथ रिटर्नस' और 'कोचदियान' रिलीज होंगी. दोनों ही स्टार्स की फैन फॉलोंइंग ना र्सिफ इंडिया में बल्कि वर्ल्ड वाइड है और हर कोई इस फिल्म को देखना चाहेगा. इससे पहले 2007 में अमिताभ की 'झूम बराबर झूम' और रजनीकांत की 'शिवाजी द बॉस' सेम डे 16 जून को रिलीज हुई थीं.
'भूतनाथ रिटर्नस' अमिताभ की 2008 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी 'भूतनाथ' का सीक्वल है. इस फिल्म में बिग बी ने एक साफ्ट हार्टेड घोस्ट का करेक्टर प्ले किया था. जो एक बच्चे का फ्रेंड बन जाता है और उनकी अच्छाईयों से इंप्रेस्ड उस बच्चे के पेरेंटस बने शाहरुख खान और जूही चावला घोस्ट की मुक्ति के लिए पूजा करते हैं. घोस्ट बच्चे से प्रॉमिस करता है कि वो हमेशा उसकी हेल्प करने आता रहेगा.

जबकि 'कोचदियान' एक पीरियड ड्रामा है. इंडिया में फर्स्ट टाइम कोई पूरी फीचर फिल्म परफार्मेस कैप्चर टेकनीक पर बनी है. यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगू, मराठी, भोजपुरी, बांग्ला और पंजाबी लेंग्वेजेस में करीब 6000 सिनेमाहॉल्स में रिलीज की जाएगी. फिल्म का इंग्लिश वर्जन भीइंटरनेशनली रिलीज किया जाएगा. ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है. बताया गया है कि कैटरीना को रिप्लेस करके फिल्म में आयी दीपिका पादुकोण ने दो दिन के तीन करोड़ रूपये चार्ज किए थे. अब जब दोनों फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है तो फैन्स हैरान हैं कि वो कौन सी फिल्म देखने जायेंगे. अगर अमिताभ की फिल्म का इंतजार मूवी लवर्स को रहता है तो रजनीकांत की फिल्म की रिलीज भी उनके लिए किसी फेस्टिवल की तरह होती है. मजेदार बात ये है कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने कई हिंदी फिल्मों में साथ काम किया है, जैसे 'अंधा कानून', 'गिरफ्तार', 'दोस्ती दुश्मनी' और 'हम' यहां तक कि दोनों का एक अनोखा कनेक्शन 2011 में आयी 'रा.वन' से भी है जिसमें रजनीकांत ने रोबाट चिट्टी का छोटा रोल किया था और अमिताभ में फिल्म में एक वॉयस ओवर दिया था. फैन्स के लिए अगर रजनीकांत भगवान हैं तो अमिताभ सदी के महानायक तो ये क्लैश एक इंट्रस्टिंग एक्सपीयरेंस बनने वाला है.   Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra