महानायक अमिताभ बच्चन ने बच्चों के खिलाफ होने वाली यौन हिंसा को रोकने की अपील है. बच्चों खासकर लड़कियों के यौन उत्पीडऩ के खिलाफ यूनिसेफ ने गुरुवार को यहां वैश्विक डिजिटल अभियान की शुरुआत की. यूनिसेफ के सद्भावना दूत अमिताभ भारत में इस अभियान की कमान संभाल रहे हैं.


टाइम टू साउंड द रेड सायरन‘टाइम टू साउंड द रेड सायरन’ नाम के इस अभियान के माध्यम से सांसदों, राज्य सरकारों और आम लोगों से बच्चों के विरुद्ध होने वाली यौन हिंसा के खिलाफ लडऩे की अपील की गई. पिछले एक दशक के दौरान भारत में बाल यौन हिंसा के 48 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली से इस अभियान की शुरुआत करते हुए बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा से जुडे वीडियो भी जारी किए गए.हिंसा नहीं दिख मतलब नहीं कि हिंसा नहीं हो रही
इस मौके पर अमिताभ ने अपने संदेश में कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि आपको बच्चों के खिलाफ हिंसा नहीं दिख रही इसका यह मतलब नहीं कि हिंसा नहीं हो रही. छिपी हुई चीजों को बाहर लाएं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा को रोकने में हमारी मदद करें.’ उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रतिक्रिया देने की आदत छोड़ कार्रवाई शुरू करें.

Posted By: Satyendra Kumar Singh