तस्वीरें अमिताभ बच्चन ये कहां बैलगाड़ी की सवारी और गांव की खटिया का मजा ले रहे
2019-01-10T11:11:07+05:30कुछ घंटों पहले ही अमिताभ बच्चन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें वो कभी बैलगाड़ी की सवारी करते तो कभी गांव की खटिया पर मस्ती से लेटे दिख रहे हैं
feature@inext.co.in
KANPUR: 'सैराट' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले नागार्जुन मंजुले की फिल्म 'झुंड' की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन हैं जो शूटिंग से जुड़े अपने एक्सपीरियंसेज लगातार शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वह बड़े दिनों बाद गांव की खटिया और बैलगाड़ी की सवारी का आनंद ले रहे हैं।
बिग बी ने याद किए काॅलेज के दिन
अमिताभ ने इन पिक्चर्स के साथ लिखा, 'उन्होंने मुझे पूछा कि आपने आखिरी बार कब बस में सवारी की थी। मैंने कहा, इसी दोपहर। लेकिन कॉलेज के उन दिनों को याद करना जब बस व ट्राम से जॉब के लिए सफर करते थे, अच्छा है।'
इनकी कहानी पर बेस्ड है स्टोरीे
यह बिग बी का अब तक का सबसे अलग रोल माना जा रहा है। सोर्सेज के मुताबिक ये फिल्म झुग्गी में रहने वाले बच्चों को फुटबाल खेलने के लिए प्रेरित करने वाले विजय बरसे की कहानी पर बेस्ड है। बच्चन विजय का ही रोल प्ले कर रहे हैं।
जब अमिताभ बोलने लगे थे कादर खान की जुबान आैर बन गए सुपरहिट स्टार
'कभी खुशी कभी गम' के 17 साल पूरे, फिल्म से प्रेरित हो बनेगा सीरीयल ये होगी लीड कास्ट