अभिताभ बच्चन की फेमस फिल्म मर्द में मर्द तांगे वाला साॅन्ग से पहचान बनाने वाले सिंगर मो. अजीज अब नहीं रहे। यहां जानें किस वजह से हुआ उनका निधन...


features@inext.co.in  KANPUR: 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को आवाज देने वाले सिंगर मो. अजीज का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 64 साल की उम्र में आखिरी साल ली। उनका जन्म 2 जुलाई, 1954 को पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में हुआ था। उनके सेक्रेट्री ने बताया मंडे की रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था। इस वजह से हुआ निधनमंगलवार दोपहर वह जब मुंबई एयरपोर्ट आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने कैब ड्राइवर को इसके बारे में बताया। उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों से बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मो. अजीज को 1982 में पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था। मर्द तांगे वाला से मिली पहचान
उन्हें पहचान अमिताभ बच्चन की मूवी 'मर्द' के गाने 'मर्द टांगे वाला' से मिली। उनका गाया सुपरिहट गाना 'आपके आ जाने से' भी बहुत फेमस है। उन्होंने 'बंजारन', 'आदमी खिलौना है', 'लव 86', 'पापी देवता', 'जुल्म को जला दूंगा', 'पत्थर के इंसान', 'बीवी हो तो ऐसी', 'बरसात की रात' जैसी मूवीज में भी गाने गाए थे।


संजीव कुमार पुण्य तिथि : परिवार को मिला था ये श्रॉप, निधन के बाद रिलीज हुईं उनकी ये 10 फिल्में खास
कनाडा के इस शहर में राजकपूर के नाम है एक सड़क, जानें शोमैन कभी चीन क्यों नहीं गए

Posted By: Vandana Sharma