अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' 4 मई को रिलीज हुई। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रंग नहीं जमा पाई है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी ट्विट के जरिए अपनी फिल्म के लिए थियेटर मालिकों से हाथ जोड़ कर एक रिक्वेस्ट की है। जानें अमिताभ बच्चन ने किस लिए थियेटर मालिकों से की विनती...

बिग बी ने की थियेटर मालिकों से रिक्वेस्ट
कानपुर। अमिताभ बच्चन ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अक्सर अमिताभ अपने ट्विटर अकाउंट से देश में हो रही हर हलचल पर अपनी टिप्पणी रखते हैं। कई बार बिग बी इन सब की वजह से सराहे भी जाते हैं तो कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं। अमिताभ ने इस बार फिर ट्विट किया जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म '102 नॉट आउट' को लेकर थियेटर मालिकों से रिक्वेस्ट की है। अमिताभ बच्चन ने ट्विट कर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो हाथ जोडे़ हुए हैं। इस फोटो मे अमिताभ ने ट्विट कर लिखा है 'बहुत सारे फैंस सिनेमाघर में फिल्म 102 नॉट आउट देखने आ रहे हैं और फिल्म के अंत में एक सॉग मिस कर दे रहे हैं। मैं थियेटर मालिकों से ये निवेदन करता हूं कि वो प्लीज शो जल्दी खत्म करने के चक्कर में ये सॉग कट न करें।' इस ट्विट के साथ ही बिग बी ने एक लिंक भी शेयर किया जिस पर जा कर फैंस वो सॉग सुन सकते हैं।

T 2796 - Lot of cine goers missing the song at the end of the film .. theatre owners please do not cut it ..
Those that missed it , here it is ..https://t.co/zYaKaSoFNq pic.twitter.com/60okNAgzsc

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 5, 2018
दो दिन में ही कर डाला इतना कलेक्शन
फिल्म '102 नॉट आउट' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बता दें की फिल्म 4 मई को रिलीज हुई थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 3.52 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। वहीं शनिवार को फिल्म ने 5.53 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया। कुल मिला कर फिल्म ने दो दिन में टोटल 9.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से काफी फायदा हुआ है। वहीं 4 मई को ही एक्टर राज कुमार राव की फिल्म 'ओमर्टा' भी रिलीज हुई थी। 'ओमर्टा' की पहले दिन की कमाई '102 नॉट आउट' के आसपास भी नहीं थी। ओमर्टा ने पहले दिन 54 लाख रुपये और शनिवार को 1.09 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

Strong word of mouth is translating into BO numbers... #102NotOut witnesses an upward trend on Day 2... 57.10% growth... It’s all about maintaining the pace today [Sun 3.52 cr, Sat 5.53 cr. Total: ₹ 9.05 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2018
फिल्म 102 नॉट आउट की कहानी
फिल्म 102 नॉट आउट में दो बडे़ कलाकार अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर हैं। फिल्म उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी है। फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। फिल्म की कहानी बूढे़ बाप बेटे के रिश्ते को पर्दे पर दिखाती है। अमिताभ बच्चन फिल्म में 102 साल के बूढे़ बाप के किरदार में हैं और ऋषि कपूर 75 सला की उम्र के हैं जो बिग बी के बेटे की भूमिका में हैं। अमिताभ बच्चन फिल्म में सबसे ज्यादा साल तक जीने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो हमेशा जिंदादिली के काम करते रहते हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से पूछा फॉलोवर्स बढा़ने के लिए क्या करूं, तो फैंस ने बता डाले तरीके
'102 नॉट आउट' और 'ओमर्टा' का ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ खास नहीं, ये फिल्म है लोगों की फर्स्ट च्वाइस

 

 

Posted By: Vandana Sharma