बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर अमिताभ बच्चन के ट्वीट से बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मच गई है। दरअसल अमिताभ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अभिषेक बच्चन की तिरंगा थामे हुए तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन के तौर पर लिख दिया था ये...


अमिताभ ने ये गलत ट्वीट कियाबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की हाथ में तिरंगा थामें हुए एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अभिषेक वाघा बॉर्डर पर हैं... जय हिंद! भारत माता की जय! उसने कहा कि ये उसके लिए बहुत गर्व का पल था। ग्रेट पेट्रीयोटिस्म, रोंगटे खडे़ हो गए, कितने सम्मान कि बात है अपने हाथों में देश के झंडे को थामना।... मैंने वहां पर अपनी आवाज दी थी गॉर्ड सेरेमनी पर।' अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद उनके फॉलोवर्स ने उनके इस ट्वीट पर लाइक और कंमेंट किया पर किसी भी फॉलोवर का ध्यान अमिताभ की उस गलती की ओर नहीं गया। बाद में अपनी गलती बिग बी ने खुद ही पकडी़।इस वजह से अभिषेक ने बॉर्डर पर फहराया तिरंगा
अभिषेक बच्चन को बीएसएफ की तरफ से अटारी बॉर्डर की क्लोसिंग सेरेमनी में आने का इनविटेशन दिया गया था। अभिषेक बच्चन को अटारी बॉर्डर की एक पोस्ट पर जाना था और अपने हाथों में तिरंगा पकड़ कर बॉर्डर की ओर बढ़ कर यह काम पूरा करना था। अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के उस क्षण की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की और बॉर्डर का नाम गलत लिख कर बडी़ गलती कर दी। हलांकि ये बडी़ बात है कि बाद में उन्होंने अपनी गलती पकड़ कर उसे खुद ही ठीक किया।ऐसा क्या हुआ, जो अमिताभ बच्चन को अपनी ही फिल्म को रिलीज के लिए करनी पड़ी गुजारिशअमिताभ बच्चन 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग पूरी करके लौटे मुंबईअमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की वजह आई सामने , 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग रखेंगे जारी

Posted By: Vandana Sharma