PRAYAGRAJ: इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को साइकिल चालन प्रतियोगिता के जरिए जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, दुर्घटना से बचाव, यातायात नियमों का पालन, रक्तदान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में बैनर पोस्टर के जरिए जागरुकता फैलाई गई। इस प्रतियेागिता के वरिष्ठ प्रतियोगियों में डॉ। सुधीर अग्रवाल, युवा प्रतियोगियों में डॉ। पंकज सरकार, महिला प्रतियोगी में डॉ। अर्चना जैन और बच्चों में मास्टर अमोघ गुप्ता पुत्र आशुतोष गुप्ता ने बाजी मारी। इसके पहले मुख्य अतिथि व आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल ने हरी झंडी देकर प्रतियोगियों को रवाना किया। सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में डॉ। सुबोध जैन, डॉ। आरपी शुक्ला, डॉ। एमएस बघेल, डॉ। आशुतोष गुप्ता आदि शामिल रहे। पुरस्कार वितरण एएमए अध्यक्ष डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। शार्दूल सिंह, डॉ। अनिल शुक्ला के हाथों हुआ। प्रतियोगिता संचालन खेल सचिव डॉ। सुभाष वर्मा और सचिव डॉ। राजेश मौर्या ने किया।

मलिन बस्ती में स्वास्थ्य कार्यक्रम

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को काल्विन हॉस्पिटल की टीम ने कीडगंज मलिन बस्ती (धैकार बस्ती) के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया। टीम का नेतृत्व कर रहे मनोचिकित्सक डॉ। राकेश पासवान ने बताया कि हमारी ओर से समय-सामय पर ऐसी बस्तियों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है, साथ ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाएं बांटी जाती हैं। मौके पर मनोवैज्ञानिक इशन्या राज, जयशंकर पटेल, शैलेष कुमार, संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive