महाराष्‍ट्र के कल्‍याण में अमरावती एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है. दुर्घटना के कारण इस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेनों के ऑपरेशंस प्रभावित हो गए हैं.


बाल-बाल बची रेल दुर्घटनामहाराष्ट्र के कल्याण जिले में मुंबई अमरावती एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. लेकिन एक बड़ी दुर्घटना बाल-बाल बच गई. मध्य रेलवे के स्पोक्सपर्सन ने हादसे के बाद फौरी तौर पर उठाए गए कदमों की जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि अमरावती एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की खबर मिलते ही नासिक-इगतपुरी-कल्यान रूट की सभी ट्रेनों का ऑपरेशन रोक दिया गया. इसके बाद से यह रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित है. हालांकि मध्य रेलवे के अधिकारी इस रूट को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. कब और कैसे हुआ हादसा
महाराष्ट्र के कल्यान स्टेशन पर गुरूवार सुबह अमरावती से मुंबई आ रही अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. दरअसल गाड़ी नंबर 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस का इंजन और एक जनरल बॉगी पटरी से उतर गया था. यह घटना सुबह 4:30 मिनट की है जब ट्रेन इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ.कई ट्रेनें हुई कैंसल


इस हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली कई सारी ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. दरअसल कल्याण स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सिर्फ 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस वजह से यह रूट खासा महत्व रखता है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra