अमृतसर में रावण दहन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां जोरा फाटक क्षेत्र में तेज गति से गुजरती ट्रेन ने कम से कम 60 लोगों को कुचल दिया गया। वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद का एेलान किया है।

अमृतसर (आईएएनएस)। शुक्रवार की शाम दशहरे के अवसर पर अमृतसर में धाेबी घाट के पास जोरा फाटक के पास बड़ा हादसा हो गया है। यहां रावण दहन के कुछ पलों के बाद ही लोगों की खुशियां चीख-पुकार में बदल गई। शाम करीब 7 बजे यहां बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे।

अलग-अलग अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया
इस दौरान हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन व आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू हो गया। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ रेलवे भी बचाव राहत कार्य में जुटा है। इस हादसे में अब तक करीब 60 लोगों के मारे जाने और  70 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है। घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने आज घायलों से मुलाकात की
वहीं कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी आज शनिवार को घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल और सरकार और स्थानीय प्रशासन से हर संभव मदद करने को कहा है।

हादसे दर हादसे : नहीं बदले हालात, यहां पढ़ें यूपी में रेल हादसों का काला इतिहास

वजह जो भी हो...12 घंटे में 4 रेल हादसे में 6 से अधिक की मौत, पढ़ें इन हादसों की कहानी

Posted By: Shweta Mishra