Trendy way to store your books.

बुक्स रखने का बोरिंग तरीका छोडि़ए और घर लाइए कुछ डिफरेंट बुक एंड्स. मैटीरियल की च्वॉइस जरा संभलकर करिएगा क्योंकि इसी पर डिपेंड करती है आपके बुक एंड की ड्यूरेबिलिटी.

नॉर्मल एंड्स की जगह रैक जैसे दिखने वाले बुक एंड्स के फॉर्म में मॉडिफिकेशंस भी अवेलेबल हैं.

कलरफुल बुक एंड्स आपके लिविंग रूम के लिए अच्छे हैं|
.
वुड ड्यूरेबिलिटी के मामले में अच्छी होती है बस वुडन बुक एंड लेने से पहले शॉपकीपर से ये श्योर कर लें कि उसे टाइम टु टाइम पॉलिशिंग की जरूरत तो नहीं है.
सेरेमिक, स्टोन, प्लास्टर ऑफ पेरिस जैसे मैटीरियल के बुक एंड्स में भी आपको अच्छी वेराइटी मिल जाएगी. बस ये देख लें कि आपको इन्हें रखना कहां है. ये थोड़े भारी होते हैं इसलिए स्टूल वगैरह पर रखने से गिरकर टूटने की गुंजाइश रहती है. सो ये अल्मीरा वगैरह जैसी जगहों के लिए ही सेफ हैं.
स्क्रैचेज का डर, डस्टिंग के झंझट से बचना चाह रहे हैं तो ऐसे बुक एंड्स लें जो डिजाइन में तो डिफरेंट हों लेकिन उनमें महीन कार्विंग ना हो. इन्हें साफ करना थोड़ा आसान होगा. इसी तरह ब्लैक जैसे कलर्स में हल्के स्क्रैचेज आसानी से समझ नहीं आते. Posted By: Surabhi Yadav