Kanpur: सीपीएमटी फॉम्र्स खरीदने में स्टूडेंट्स नहीं ले रहे इंटरेस्ट. लास्ट डेट में सिर्फ सात दिन बाकी अभी तक बिके सिर्फ सात हजार फॉम्र्स


इंटरेस्ट नहींसीपीएमटी एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स में इस बार पहले जैसा इंटरेस्ट नहीं दिखाई दे रहा है। जिस परीक्षा के फॉम्र्स के लिए कभी मारामारी मची रहती थी, इस बार उनकी सेल ज्यादा नहीं हो रही है.  शहर में सेन्ट्रल बैैंक ऑफ इंडिया की चार ब्रांचेज में एप्लीकेशन फॉम्र्स मिल रहे हैं। लेकिन, किसी भी ब्रांच में पिछली बार की तरह स्टूडेंट्स की लाइन नहीं देखने को मिली है। बदली हुई है कंडीशनसीपीएमटी के लिए स्टूडेंट्स इस बार कोई खास रुचि नहीं दिखा रहे हैैं। इसका पता बैंकों में फॉर्म लेने के लिए आए स्टूडेंट्स की संख्या देखकर साफ पता चल रहा है। फॉर्म मिलने की लास्ट डेट आने में सिर्फ सात दिन ही बाकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछली बार इस टाइम तक 15 हजार से ऊपर फॉम्र्स बिक चुके थे। जबकि इस बार ये आंकड़ा सिर्फ सात हजार ही पहुंच पाया है। क्या है कारण


नाम न पब्लिश करने की शर्त पर एक जानकार ने बताया कि फॉर्म कम सेल होने के पीछे का कारण ये है कि सीपीएमटी एग्जाम के अकस्मात ही इंट्रोड्यूज हो जाने की वजह से स्टूडेंट्स इस एग्जाम को एक बोझ की तरह ले रहे हैं। इसके चलते स्टूडेंट्स का रुझान सीपीएमटी की तरफ कम हुआ है। उनके मुताबिक सीपीएमटी का फॉर्म अधिकतर वही स्टूडेंट्स डाल रहे हैं जिनकी प्रिपरेशन नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के लिए अच्छी नहीं हो पायी है।सीपीएमटी का एग्जाम 16 जून कोसीपीएमटी का एग्जाम 16 जून को  कराया जाएगा। जबकि फॉर्म मिलने की लास्ट डेट 8 मई रखी गई है। वहीं नीट के एग्जाम के बाद इस टेस्ट में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को करीब 40 दिन का टाइम मिलेगा। नीट स्कोर के आधार पर ही ठीक-ठाक कॉलेजों के मिलने की आशा के चलते भी स्टूडेंट्स एक और एग्जाम के बरडेन से दूरी बनाए हुए हैं। ऑन लाइन भी भर रहे फॉर्म इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरने का ऑप्शन होने की वजह से कुछ स्टूडेंट्स इसका भी यूज कर रहे हैं। हालांकि, जानकारी के मुताबिक ऑन लाइन फकॅर्म भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी कुछ ज्यादा नहीं है।15 मई के बाद एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीं करेंगे

सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार ने बताया कि इस बार एस्पिरेंट्स को वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अब किसी भी स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड रेजीडेंस पर नहीं भेजा जाएगा। सीपीएमटी की एप्लीकेशन 15 मई तक यूनीवर्सिटी में एक्सेप्ट की जाएगी। इसके बाद जो भी एप्लीकेशन आएंगी उन्हें एप्लीकेंट के एड्रेस पर वापस भेज दी जाएंगी।

"कितने स्टूडेंट्स ने सीपीएमटी का फॉर्म भरा है यह बताना संभव नहीं है। मैटर कांफीडेंशियल है, इसे ब्रीफ नहीं किया जा सकता है। सीपीएमटी का पूरा सिस्टम वीसी देख रहे हैैं."-सैयद वकार हुसैन, रजिस्ट्रार सीएसजेएमयूबात पते कीडॉक्टर बनने का ख्वाब देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक गोल्डन मौका और मिल गया है। अगर नीट का पेपर उनका अच्छा न हो तो वह सीपीएमटी के लिए एप्लीकेशन डाल सकते हैैं। नीट का पेपर मई को होगा। सीपीएमटी का फॉर्म बैैंक से 8 मई तक मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए यह फायदे का सौदा साबित होगा।

Posted By: Inextlive