बांग्‍लादेश का एक वेश्‍यालय आजकल सुर्खियों में है। एक अमेरिकी न्‍यूज साइट ने 200 साल पुराने इस वेश्‍यालय की तस्‍वीरें जारी की हैं। बस फिर क्‍या था सोशल मीडिया में ये तस्‍वीरें वायरल हो गईं। दुनियाभर में इस वेश्‍यालय की नरकीय जिंदगी सामने आ गई। 2014 में ढहा दिए गए इस वेश्‍यालय में फिर से धंधा पनप गया है। देखिए कुछ तस्‍वीरों वहां की जिंदगी...


तंगैंल जिले में स्थित कांडापारा वेश्यालय को एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से ढहा देने के बाद कुछ एनजीओ की मदद से दोबारा शुरू किया गया। इसके बाद वे इसी पेशे में आ गईं। ऐसी महिलाओं को इस बात की भी अधिक जानकारी नहीं होती कि वे बाहर जाकर कहां-कहां करियर बना सकती हैं। अमेरिकी वेबसाइट ने लिखा है कि वेश्यालय के अंदर एक अलग तरह का पावर स्ट्रक्चर चलता है। ज्यादातर लड़कियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार होती हैं। लड़कियों को एक वक्त तक कमाई जमा करने के बाद फ्रीडम हासिल होता है। लेकिन इसके बाद भी लड़कियां अक्सर बाहर जाने से बचती हैं।
ये वेश्यालय को ही अपनी जिंदगी बना लेती हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra