ऐसी T-shirt जो रखेगी हर पल आपके दिल पर नजर. साइंटिस्ट्स ने इस टी-शर्ट को ई-टेक्सटाइल्स के जरिए तैयार किया है जिसके फैब्रिक में इलेक्ट्रोडेस इंटीग्रेटेड हैं. यह फैब्रिक ही किसी भी शख्स के हार्ट रेट को मॉनिटर करता है.


जरा सोचिए कि आपने जो आउटफिट या टी-शर्ट पहनी है वो आपके दिल पर आने वाले खतरे के बारे में आपको पहले ही इंफॉर्म कर दे तो कैसा रहेगा? स्पेन में साइंटिस्ट्स ने अब ऐसी ही एक टी-शर्ट तैयार कर ली है जो हार्ट पेशेंट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकेगी. यह टी-शर्ट हार्ट रेट और टेम्प्रेचर को मॉनिटर करेगी और किसी भी तरह के खतरे के दौरान उन्हें इंफॉर्म भी करेगी.
यह स्किन में होने वाले चेंजेस पर नजर रखता है. यह बताता है कि पेशेंट फिट है या फिर उसकी हालत ठीक नहीं है. इस टी-शर्ट पर साइंटिस्ट्स 2010 से काम कर रहे थे और ये अगले छह महीनों के दौरान यह तैयार हो जाएगी. रिसर्चर्स के मुताबिक इसे तीन महीनों तक टेस्ट किया गया है और इसके रिजल्ट्स भी काफी हद तक संतुष्टï करने वाले हैं. रिसर्चर्स के मुताबिक रिजल्ट्स को ट्रेडिशनल मॉनिटरिंग के साथ कंपेयर किया गया है. हालांकि रिसर्चर्स ने कहा कि इसका ये मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि ट्रेडिशनल ईसीजी बेकार है या ट्रेडिशनल डिवाइस को रिप्लेस किया जाना चाहिए.

Posted By: Divyanshu Bhard