-आनन्द माधव बने प्रदेश कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रेसीडेंट

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: बिहार कांग्रेस में आनन्द माधव को राहुल गांधी ने अतिरिक्तजि़म्मेवारी सौंपते हुए उन्हें बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया है। विदित हो कि 12 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने आनन्द माधव को प्रदेश कांग्रेस के मेनिफ़ेस्टो परामर्श समिति का चेयरमैन बनाया था। आनन्द माधव के कार्य से प्रसन्न होकर ठीक एक माह बाद उन्हें राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया है। सोशल मार्केटिंग एक्सपर्ट आनन्द माधव मीडिया, रिसर्च और कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट हैं। उनका मीडिया मार्केटिंग और सामाजिक जागरुकता को लेकर चलाए जानेवाले कैंपेन में लंबा अनुभव रहा है। माधव पुराने कांग्रेसी रहे हैं। कई अखबारों में कार्य करते हुए इन्होंने सामाजिक सरोकार से संबंधित कई प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अख़बार में रहते हुए माधव ने यूएन एजेंसीज, व‌र्ल्ड बैंक, व‌र्ल्ड डाइबिटीज फाउंडेशन जैसे संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे देश में महिला सशक्तिकरण, चाइल्ड केयर, डायबिटीज़ और टीबी समेत अन्य विषयों पर कार्य किया है। 2016 में उन्हें व‌र्ल्ड सीएसआर कांग्रेस द्वारा ग्लोबल सीएसआर इम्पैक्ट लीडर के रूप में भी चुना गया था। साथ ही अन्य उपलब्धियां बताई गई।

उम्मीद पर करेंगे काम

बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग का प्रमुख बनाए जाने पर उन्होंने राहुल गांधी और डॉ। मदन मोहन झा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ। मदन मोहन झा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आनन्द माधव की नियुक्तिइस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस बुनियादी रूप से शोध पर आधारित जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। राज्य सभा सदस्य डॉ। अखिलेश प्रसाद सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि माधव के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग हमलोग के लिए बैंक ऑफि़स का काम करेगी जिससे हमें विरोधियों से लड़ने में आसानी हो। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, महासचिव जया मिश्र, विधायक बंटी चौधरी, शंकर स्वरूप पासवान, राजकुमार राजन आदि ने आनन्द माधव को बधाई दी है।

Posted By: Inextlive