Jamshedpur: तीन मार्च को होने वाले फाउंडर्स डे सेलिब्रेशन की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. इसकी शुरुआत दो मार्च को टाटा संस के डायरेक्टर इशात हुसैन द्वारा जुबिली पार्क स्थित फाउंडर्स स्टैच्यू के पास लाइटिंग के इलूमिनेशन के साथ होगी. पांच मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम किया गया है. सलिब्रेशन को खास बनने की भरपूर कोशिश की गयी है. जमशेदपुरआईट्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है.

इंतजार हुआ खत्म
जे एन टाटा की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर टाटा स्टील द्वारा हर साल किए जाने वाले सेलिब्रेशन का सिटी के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए जुबिली पार्क के साथ-साथ नीलडीह पार्क और भाटिया पार्क को भी रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। इसके अलावा मौके को एक फेस्टिव लूक देने के लिए जुबिली पार्क से सटे आइसी रोड, ऑफिस रोड, स्ट्रेट माइल रोड और पाइप लाइन रोड को भी सजाया गया है।
आज से होगा celebration start
दो मार्च को शाम 6.30 बजे टाटा संस के डयरेक्टर इशात हुसैन द्वारा इलुमिनेशन को स्वीच ऑन किया जाएगा। इसके साथ ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। निक्को पार्क के पास लगाए गए एग्जिबिशन का थीम इंस्पायरिंग ए लीगैसी रखा गया है। इसमें टाटा स्टील के पांच चेयरमेन के कंट्रीब्यूशन को शोकेस किया जाएगा। उधर एग्जिबिशन का इनॉगरेशन शाम 6.45 बजे एलआइसी के चेयरमैन डी के मल्होत्रा करेंगे। ये एग्जिबिशन 3 से 5 मार्च तक विजिटर्स के लिए ओपन रहेगा।

हर तरफ रहेगा उल्लास
तीन मार्च को टाटा स्टील और अन्य ग्र्रुप कंपनीज द्वारा वक्र्स मेन गेट पर जेएन टाटा के स्टैच्यू पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद एक पैजेन्ट्री का आयोजन भी किया जाएगा। पैजेन्ट्री को टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री फ्लैग ऑफ करेंगे। इसमें एसोसिएट कंपनीज, सोशल ऑर्गेनाइजेशंस, जैप और रैपिड एक्शन फोर्स की झांकियां रहेंगी। पैजेन्ट्री में करीब दो हजार लोग हिस्सा लेंगे। गोपाल मैदान में फाउंडर्स डे स्पोट्र्स की भी शुरुआत की जाएगी।

For your information:

सेलिब्रेशन के दौरान लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट किए गए हैं। भीड़भाड़ को देखते हुए कई रूट को डायवर्ट भी किया गया है-
-जुबिली पार्क जाने वाले लोगों के लिए लोयला स्कूल ग्र्राउंड, सेक्रेड हार्ट कांवेंट स्कूल के सामने और फ्लावर शो ग्र्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
-दो से पांच मार्च तक दिन में तीन बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक व्हीकल्स का मूवमेंट बंद रहेगा।

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

 

Posted By: Inextlive