JAMSHEDPUR: आंध्रा स्पोर्टिग यूनियन ने जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मुकाबले में गत चैंपियन टाटा स्टील को 2-0 से पराजित कर बड़ा उलटफेर किया। मैच के शुरू से अंत तक बदकिस्मती टाटा स्टील का पीछा नहीं छोड़ा। कप्तान घनश्याम मुर्मू ने दो सुनहरे मौके गंवाए, वहीं फॉरवर्ड विमल कुमार, कुंजन टुडू व मनीष कुमार पार्कर भी फ्लॉप रहे। हालांकि शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पिछले दो मैचों में आसान जीत हासिल करने वाली टाटा स्टील के लिए आंध्रा स्पोर्टिग की बाधा पार करना आसान नहीं था। आंध्रा स्पोर्टिग की सेना टाटा स्टील के हर हमले का माकूल जवाब दे रही थी। टाटा स्टील के लिए यह मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था। सीजन में पहली बार उसे ऐसी टीम से सामना करना पड़ रहा था जिसके सामने उसे संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ रहा था।

को-ऑर्डिनेशन की कमी

मध्यांतर तक दोनों टीमों में से किसी को सफलता नहीं मिली। मध्यांतर के बाद भी आंध्रा स्पोर्टिग की आक्रामकता में कोई कमी देखने को नहीं मिली। खेल के 81वें मिनट में प्रेम कुमार मार्डी ने साथी खिलाड़ी द्वारा दिए गए पास को शानदार मैदानी गोल में परिवर्तित कर आंध्रा स्पोर्टिग को 1-0 से बढ़त दिला दी। गोल खाकर बौखलाई टाटा स्टील की सेना ने जवाबी हमला किया, लेकिन आपसी सामंजस्य के अभाव में उसे सफलता नहीं मिली। लेकिन आज बदकिस्मती टाटा स्टील के साथ थी। खेल के 76वें मिनट में आंध्रा की एक गलती ने टाटा स्टील को पेनाल्टी का लाभ दे दिया। अमित सुंडी ने पेनाल्टी किक मारा, लेकिन आंध्रा के गोलकीपर ने शानदार बचाव कर उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। अगले ही पल कुछ इसी तरह की गलती टाटा स्टील के खिलाड़ी ने किया और आंध्रा को पेनाल्टी का लाभ मिल गया। 81वें मिनट में प्रेम कुमार मार्डी ने बिना कोई गलती किए गेंद को गोलजाल में दे मारा। 1-0 से बढ़त हासिल करने वाली आंध्रा स्पोर्टिग ने दोहरे उत्साह के साथ फिर से हमला किया। 90वें मिनट में विकास नायक ने शानदार मैदानी गोल दाग टाटा स्टील की जीत के सभी दरवाजे बंद कर दिए। रफ प्ले के लिए रेफरी आकाश राउत ने टाटा स्टील के अमित सुंडी को सातवें मिनट में, जकतू हेम्ब्रम को 58वें मिनट में तथा आंध्रा स्पोर्टिग के गोपाल माझी को 76वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया। मैच के रेफरी आकाश राउत, सुचित टोप्पो, जुनूल सोय व नकुल सिंह थे।

Posted By: Inextlive