मौजूदा चैंपियन एंडी मरे को अमेरिकी ओपेन के क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है. अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले वावरिंका का सामना अब दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा.


विंबलडन चैंपियन को हरायागुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त वावरिंका ने ओलंपिक और विंबलडन चैंपियन मरे को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से हराया. इस साल फ्रेंच ओपेन सहित करियर में तीन ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले वावरिंका किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले स्विट्जरलैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले रोजर फेडरर और मार्क रोसेट यह कारनामा कर चुके हैं.जोकोविक ने यूझनी को दी मात


एक अन्य मुकाबले में पिछली बार के उपविजेता सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक ने रूस के 21वीं वरीयता प्राप्त मिखाइल यूझनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-0 से मात दी. जोकोविक और वावरिंका के बीच इससे पहले 14 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से स्विस खिलाड़ी ने सिर्फ दो बार जीत दर्ज की है. पिछले साल अमेरिकी ओपेन में चौथे दौर में इन दोनों खिलाडिय़ों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें जोकोविक ने जीत दर्ज की थी. पुरुष सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल दूसरी वरीयता प्राप्त 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल और फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल में हारी सानिया-झेंग

महिला डबल्स में भारत की सानिया मिर्जा और उनकी चीनी जोड़ीदार झेंग जी सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में एशले बार्टी और कासे डेलाकुआ से हार गईं. सानिया और झेंग की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को आठवीं वरीय ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मात्र एक घंटे पांच मिनट में 6-2, 6-2 से हराया.गुरुवार देर रात हुए मैच में सानिया और झेंग की सर्विस दोनों सेटों में तीन-तीन बार टूटी. इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में सानिया अपने रोमानियाई जोड़ीदार होरिया टेकाऊ के साथ पहले दौर में ही हार गई थीं. उधर पुरुष डबल्स में भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार चेक गणराज्य के रादेक स्टीपानेक के साथ ब्रायन बंधुओं माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हराकर फाइनल में पहुंच गए हैं. पेस और स्टीपानेक की जोड़ी लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची है. पिछले साल फाइनल में ब्रायन बंधुओं ने उन्हें मात दी थी. इन दोनों ने अमेरिका के ब्रायन बंधुओं को 6-3, 3-6, 6-4 से मात दी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh