Allahabad: एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रयाग महिला विद्यापीठ ने शानदार प्रदर्शन कर मैच जीत लिया. सीनियर ग्रुप में हुए इस मुकाबले में विजेता टीम का मुकाबला राजकीय बालिका इंटर कालेज से हुआ. जिसमें प्रयाग महिला की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए यह मैच 7-0 के गोल से जीता. दूसरे मैच में राजकीय बालिका इंटर कालेज सिविल लाइंस ने महज एक गोलकर आसानी से जीत लिया. वहीं तीसरे और अंतिम मैच में प्रयाग महिला विद्यापीठ ने ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज को 2-0 से हराया. प्रतियोगिता कीशुरुआत मेजर ध्यानचन्द्र के चित्र पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ. इस मौके पर डॉ. संजय कुमार शर्मा शोएब कमाल भाष्कर शुक्ला रवीन्द्र मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे.

 7-0 से हासिल की जीत

कालेज मैदान पर सबसे पहला मुकाबला प्रयाग महिला विद्यापीठ का राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा के बीच शुरू हुआ। यह मैच काफी दिलचस्प रहा, मैच की शुरुआत से ही प्रयाग महिला इंटर कालेज की प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिर तक प्रयाग महिला की टीम अपने विरोधी टीम को कड़ी टक्कर देती रहीं। टीम के प्लेयर्स ने एक के बाद एक गोल दाग कर टीम को 7-0 से जीत दिलायी। वहीं विरोधी टीम अंत समय तक एक भी गोल कर पाने में असमर्थ रहीं। विजेता टीम की ओर से शिखा गुप्ता, शालिनी, दीपशिखा ने क्रमश: दो-दो गोल किए। जबकि अंशिका ने एक गोल किया. 

राजकीय बालिका इंटर कालेज जीती

दूसरे मैच में राजकीय बालिका इंटर कालेज सिविल लाइंस का मुकाबला राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा टीम से हुआ। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी रहीं। मगर अंत में मौका राजकीय बालिका इंटर कालेज सिविल लाइंस के हाथ लगा, टीम की ओर से चंदा ने शानदार गोल कर टीम को जीत दिलाई। टीम ने 1-0 से फतह हासिल कर ली। वहीं तीसरा मैच प्रयाग महिला विद्यापीठ का मुकाबला ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज के बीच हुआ। प्रयाग महिला विद्यापीठ की ओर से अंशिका व प्रिया ने टीम के लिए क्रमश: एक-एक गोल दागकर टीम को 2-0 पर लाकर खड़ा कर दिया। अंत समय तक टीम का यह स्कोर यूं ही बना रहा और टीम ने यह मैच 2-0 के अंतराल से जीत लिया. 

Posted By: Inextlive