यूपी बोर्ड एग्जाम की करीब 70 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का कार्य धीरे-धीरे समापन की ओर से बढ़ रहा है. अब यूपी बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट की तैयारियों में जुट गए हैं. इससे इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह परिणाम जारी होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. जिन विषयों की कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया, उनको मा‌र्क्स रिजल्ट बनाने वाली कम्पनी को भेजने का क्रम भी शुरू हो गया है. बोर्ड सचिव के मुताबिक अब तक करीब 70 फीसदी कापियों का मूल्यांकन हो चुका है. होली के बाद कुछ ही दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा.

मूल्यांकन में कम समय लगेगा

लास्ट इयर के मुकाबले इस बार मूल्यांकन में समय काफी कम लगने की उम्मीद है. पिछली बार मूल्यांकन कार्य शुरू होने के साथ ही वित्तविहीन शिक्षकों की ओर से मांगों को लेकर मूल्यांकन बहिष्कार कर दिया गया था. इसके कारण शुरू के करीब एक सप्ताह तक मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ. यही कारण था कि पिछली बार मूल्यांकन कार्य पूरा करने में 20 दिन से अधिक का समय लगा.

फैक्ट फाइल

05

करोड़ लास्ट ईयर मूल्यांकन की गई कापियों की संख्या

03

करोड़ इस बार मूल्यांकन के लिए कापियों की संख्या

1,45,000

लास्ट इयर मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों की संख्या

1,24,000

इस बार मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों की संख्या

8,549

पिछले बार प्रदेश में बने मूल्यांकन केन्द्रों की संख्या

8300

इस बार मूल्यांकन के लिए प्रदेश में बने केन्द्रों की संख्या

मूल्यांकन कार्य अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. करीब 65 प्रतिशत तक मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है.

नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Vijay Pandey