-एक राजा भैया समर्थक व दूसरी प्रमोद तिवारी की रिश्तेदार

-आखिर दिन 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

PRATAPGARH(JNN): प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों का नाम वापस लिए जाने से राजा भैया समर्थक अनिल पटेल कालाकांकर प्रथम सीट व कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की रिश्तेदार पुष्पा रामपुर संग्रामगढ़ द्वितीय सीट से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो गई। वहीं चौथे चरण के लिए आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने परचा भरा। इसके साथ ही तीसरे चरण के प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।

मिल गया प्रमाण पत्र

तीसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए शनिवार को नाम वापसी का मौका था। कालाकांकर प्रथम सीट से कमला देवी, विश्वनाथ ने राजा भैया पर आस्था जताते हुए परचा वापस ले लिया। इससे राजा भैया समर्थित प्रत्याशी अनिल पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसी तरह रामपुर संग्रामगढ़ द्वितीय से सावित्री, मीना ने पर्चा वापस ले लिया। इससे प्रमोद तिवारी की रिश्तेदार पुष्पा शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो गई। सीआरओ राम सिंह वर्मा ने जिला पंचायत सदस्य अनिल पटेल को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ। केएन मौजूद थे।

15 सीटों पर 11 नामांकन

इसी क्रम में चौथे चरण के नामांकन का शनिवार को आखिरी दिन था। 15 सीटों पर हो रहे चुनाव में शनिवार को 11 नामांकन दाखिल हुए। बिहार प्रथम से तीन, द्वितीय व चतुर्थ से 1-1, बाबागंज प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ से 1-1 नामांकन, कुंडा द्वितीय व कालाकांकर तृतीय से 1-1 नामांकन हुआ। इस तरह दोनों दिन मिलाकर कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन का समय समाप्त होने के बाद तीसरे चरण के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर जेपी मिश्र भी मौजूद रहे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नामांकन स्थल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। चार बैरियर के अलावा नामांकन स्थल के गेट पर सीओ सदर रामजनम राम के साथ शहर कोतवाल अनिल कुमार, फतनपुर एसओ राज किशोर फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive