- गांव देहात में नेटवर्क नहीं आने के कारण आंकडे़ नहीं हो पा रहे फीड

- तीन माह में पूरी करनी है गणना, मौके पर फीडिंग के लिए मिले है टैबलेट

BAREILLY : पशुओं की गणना करने में पशुपालन विभाग को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव-देहात में नेटवर्क नहीं आने के कारण आंकडे़ फीड नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में तीन माह के भीतर गणना करना मुसीबत का सबब बना है।

1 दिसम्बर से शुरू हुई गणना

दरअसल एक दिसंबर से जिले में पशु गणना शुरू हुई। करीब 165 प्रगंणक को सभी गांवों में आंकडे़ एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई। इन्हें घर-घर जाकर ग्रामीणों से सभी पशुओं का सर्वे करके जानकारी जुटानी है। मौके पर आंकड़ों को केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना है, जिसके लिए प्रगंणकों को टैबलेट भी दिया गया है, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं आने के कारण इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पा रही, जिससे आंकड़ों को फीड करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

वर्जन-

गांवों में तकनीकी दिक्कत है। नेट नहीं चलने से टैबलेट काम नहीं कर पाते। हालांकि अभी गणना पूरी करने में तीन माह का समय है।

डॉ। विधा सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

Posted By: Inextlive