नवरात्र के दिनों में झज्जर में लगने वाला पशु मेला काफी मशहूर है. यहां पर देश के दूर दराज हिस्‍सों से जानवर और उनके खरीददार आते हैं लेकिन इस बार मेले में एक ऐसे आलीशान बाप और बादशाह बेटे की जोड़ी आयी है कि शायद उनका कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. यह जानवर कोई और नहीं बल्‍कि घोड़ा है. अब तक 7 नेशनल प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता इस आलीशान घोड़े की कीमत सवा करोड़ लग चुकी है लेकिन अभी भी इसके मालिकों ने इसे बेचा नहीं हैं.

 

 

देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ 
नवरात्रों के दौरान हर बार की तरह इस बार भी बेरी में गधों व घोड़ों का मेला लगा है. इस दौरान यहां एक ऐसा ही घोड़ा चंडीगढ़ से आया है. जो नाम से तो आलीशान है ही लेकिन शरीर से भी काफी आलीशान है. सबसे खास बात यह है कि यह घोड़ा नाम की तरह ही यह घोड़ा इस मेले की शान भी बन गया है. इसे देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ लगी है. इस लंबे-तगड़े घोड़े की कीमत सवा करोड़ रुपए लग चुकी है, लेकिन इसके मालिक इसे बेच नहीं रहे हैं. इतना ही नहीं आलीशान के साथ आया उसका बेटा भी काफी आकर्षक और सुंदर है. जिसका नाम बादशाह है. एक साल के बादशाह की कीमत 10.50 लाख रुपए लग चुकी है. बादशाह भी बिल्कुल बाप की तरह मजबूत कद-काठी का है.

 

हर महीने उस पर 25 हजार रुपये खर्च
जानकारी के मुताबिक मारवाड़ी नस्ल का आलीशान उनका सबसे शानदार घोड़ा है. अब तक यह नैशनल लेवल की 7 प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर चुका है. उसकी खुराक से लेकर मालिश करने तक हर महीने उस पर लगभाग 25 हजार रुपए खर्च होते हैं. कुछ दिन पहले ही एक व्यापारी ने आलीशान की कीमत सवा करोड़ रुपए लगाई थी, लेकिन वह अपने घोड़े को बेच नहीं रहे हैं. इन दिनों यहां लगने वाला मेला काफी मशहूर है. हरियाणा के अलावा अन्य कई प्रदेशों से व्यापारी मेले में पहुंचे हैं.इसके अलावा मेले के पहले दिन पंजाब, यूपी, राजस्थान आदि के व्यापारी अपने घोड़ों, गधों व खच्चरों को मेले में लेकर आए. अब तक करीब 200 पशु बेचे जा चुके हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh