-कैंट पुलिस ने दो भैंस चोर किए गिरफ्तार, 1.11 लाख नकदी बरामद

BAREILLY: कैंट पुलिस ने दो भैंस चोरों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। भैंस चोर पहले दिन में खरीददार बनकर रेकी करने जाते थे। वह रेकी के दौरान घर के सदस्यों और उसकी हालत के बारे में जान लेते थे और फिर रात में मौका पाकर भैंस चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने भैंस चोरों के पास से दो भैंस, 1 लाख 11 हजार नकद और लोडर बरामद किया है। पुलिस ने सैटरडे को भैंस चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए

सीओ सिटी वन कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैंट एरिया में पिछले दिनों लगातार भैंस चोरी की वारदातें हो रही थीं। कैंट के बुखारा के अजय पटेल व कांधरपुर डिफेंस कॉलोनी की सावित्री की भी भैंस चोरी हो गई। जहां भी भैंस चोरी हो रही थी कि वहां चार पहिया वाहन के निशान बने होते थे। फ्राइडे रात पालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस को चेकिंग के दौरान लोडर में दो भैंस लेकर भौआपुर जा रहे दो लोग मिले। जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि भैंस चोरी की हैं। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम जरीफ पुत्र वीरवल बंजारा निवासी कैराना जिला शामली हाल पता बड़ी विहार इज्जतनगर, सद्दाम पुत्र अनवर कुरैशी निवासी पदारथपुर बिथरी चैनपुर, नवाब पुत्र झंडू बंजारा निवासी बड़ी विहार इज्जतनगर बताया। नवाब भैंस खरीदता है। हालांकि बदमाशों का कहना है कि वह तो भैंस का इलाज कराने जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया वह भैंस चोरी नहीं है।

Posted By: Inextlive