-दो स्थानों पर मारे छापे, पशु कटान के उपकरण बरामद, मुकदमा दर्ज

फरीदपुर कस्बा में दो स्थानों से पुलिस ने गोवध को ले जाए जा रहे 12 गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। गश्त ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमार को सूचना मिली कि कंजे वाली ज्यारत से बकैनिया को जाने वाले रास्ते पर गन्ने के खेत में तस्करों ने पांच गोवंश को बांध रखा है। उपनिरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीन तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम कौशर पुत्र बुन्दे खां, भूरा पुत्र बन्ने खां निवासी ग्राम पदारथपुर एवं बुन्दन खां पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम चक थाना जहानाबाद पीलीभीत बताया। वहीं दूसरे मामले में उप निरीक्षक रेनू व सतीश कुमार ने ग्राम पदारथपुर के एक गन्ने के खेत में सात गोवंश के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपने नाम जाहिद खां पुत्र महमूद खां, मिसरयार पुत्र कल्लू खां व इलियास पुत्र इमाम खां निवासी ग्राम पदारथपुर बताया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके से गोवध के उपकरण बरामद किए। 12 गोवंश को गोशाला भेजे जाने की व्यवस्था की गई।

गोवंश के साथ 6 हिरासत में

रिठौरा : चौकी पुलिस ने 16 गोवंश के साथ आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में लोगों ने बताया कि उन्होंने फर्रखाबाद में घटिया घाट मेला से कृषि कार्य के लिए गोवंश खरीदे थे। फिलहाल, सीओ मामले की जांच कर रहे हैं। शेर सिंह, केसरी लाल, रघुवीर सिंह, ,अख्तर रजा निवासी गढ़ पनुआ थाना नवाबगंज, मो। उमर पुत्र इब्राहीम, अफसर अली, ताहिर, दूल्हे खां निवासी गढ़रांग सादात थाना नवाबगंज ने मेला से गोवंश खरीदे थे। ये लोग गोवंश को लेकर रिठौरा-भोजीपुरा मार्ग से होकर जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर यूपी 100 ने इन्हें हिरासत में ले लिया। चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गोवंश खरीद संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं। सूचना पर सीओ भी पहुंच गए और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की। देर शाम तक मामले की जांच चल रही थी।

Posted By: Inextlive