PATNA: काले हिरण के शिकार में सलमान खान को पांच साल की सजा क्या हुई पूरे देश में वाइल्ड लाइफ सिक्योरिटी को लेकर चर्चा आम हो गई, हो भी क्यों न मामला जो देश के बड़े सिने स्टार दबंग खान से जुड़ा है। वहीं पटना में हर दिन ऐसे अपराध हो रहे हैं लेकिन कानून के हाथ कारोबारियों की गर्दन तक नहीं पहुंचते। यह हाल तब है जब विभाग की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम सुशील मोदी के हाथ में है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आज ऐसा सनसनीखेज खुलासा करने जा रहा है जिसे जानकार आप भी दंग रह जाएंगे। पटना के गुलजारबाग एरिया में पशु क्रूरता अधिनियम को तोड़ने वाली मंडी सजती है। यहां प्रतिबंधित पक्षियों के साथ-साथ उस जानवर का भी सौदा होता है जो विलुप्त हो रहे हैं। डीजे आई नेक्स्ट के रिपोर्टर ने जब पटना में पशुओं के साथ हो रहे क्रूरता के मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। पटना के अशोक राजपथ पर स्थित गुलजारबाग एरिया में ही त्रिपोलिया है। यहां रोड से थोड़ा हटकर पैरलल रोड की दोनों पटरियों पर खुलेआम प्रतिबंधित पक्षियों के साथ जानवरों का बड़ा बाजार लगता है। यहां पचास से अधिक दुकानें है जिसमें तोता, खरगोश से लेकर बंदर और ऊंट सहित अन्य कई प्रतिबंधित पशुओं का सौदा हो रहा है। थाना से थोड़ी ही दूरी पर हो रहे इस अवैध करोबार को लेकर पुलिस भी मूक बनकर बैठी है।

-स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

रिपोर्टर - पूजा में उल्लू की बलि देनी है, मिल जाएगा क्या?

तस्कर - मिल जाएगा लेकिन पहले एडवांस देना होगा।

रिपोर्टर - कहां से लाएंगे?

तस्कर - आपको इससे मतलब। उल्लू मिल जाएगा, आप यह जानकार क्या करेंगे कि उल्लू कहां से आएगा।

रिपोर्टर - दाम क्या लगेगा?

तस्कर - दाम साइज पर डिपेंड करता है, यह मानकर चलिए 15 सौ से 2 हजार रुपए लग जाएगा।

रिपोर्टर - पंडित ने असली और बड़े साइज का लाने को बोले हैं?

तस्कर - मिल जाएगा आप एडवांस दे दीजिएगा, दो दिन बाद ले लीजिएगा।

रिपोर्टर - आप और क्या-क्या बेचते हैं?

तस्कर - जो चाहिए सब मिल जाएगा, बस दाम दीजिए।

रिपोर्टर - बाज और ऊंट भी मिल जाएगा क्या?

तस्कर - क्यों नहीं मिल जाएगा, बाज तो हम बेचते ही हैं।

रिपोर्टर - बाज का बच्चा कितने में मिल जाएगा?

तस्कर - बाज आपको 35 सौ में मिल जाएगा।

रिपोर्टर - कहां रखते हैं, ऐसे जानवरों को?

तस्कर - अब चलिए ये सब बात मत करिए, आजकल पेन में भी कैमरा होता है। जब लेना होगा पैसा लेकर आइएगा।

Posted By: Inextlive