अन्ना हजारे ने बुधवार को रामलीला मैदान के मंच से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि करप्शन के खात्मे को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है.


अन्ना ने कहा, "64 साल में जो नहीं हुआ वह 10 साल में हो सकता है. करप्शन मिटाने के लिए सरकार की नियत साफ नहीं है. हर दफ्तर में लिखो कि हमारे यहां ये ऑफिसर काम कर रहे हैं और जनता काम इतने दिनों में पूरा करेंगे यदि उन्होंने नहीं किया तो लोकपाल उन्हें सजा देगा. जनता मालिक है, आप इसकी नहीं सुनते हो."
अन्ना ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी की सांठ गांठ की वजह से करप्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी कारण गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.  लोकपाल के मसले पर उन्होंने कहा कि लोकायुक्त के कार्य में सरकार इंटरफेयर न करे. यही हमारी मांग है, लेकिन सरकार अभी भी अड़ी हुई है.अन्ना ने कहा, " जबतक लोकआयुक्त नहीं आएगा तबतक भ्रष्ट्राचार खत्म नहीं होगा. मैंने तय किया है कि जबतक शरीर में प्राण है तबतक पीछे नहीं हटूंगा. जीना है जनसेवा के लिए."

Posted By: Kushal Mishra