मजबूत लोकपाल की मांग को लेकर पिछले नौ दिन से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. अन्ना का वजन और घट गया है.


रामलीला मैदान में प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गिरते स्वास्थ्य के बीच एक बार फिर ड्रिप लगवाने से इंकार कर दिया है. अन्ना के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉ. नरेश त्रेहान ने बुधवार सुबह संवाददाताओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. त्रेहान का कहना है कि उन्होंने अन्ना के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके सामने अस्पताल में दाखिल होने का सुझाव रखा था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया है. अन्ना ने ड्रिप लगवाने से भी मना कर दिया है. त्रेहान ने बताया कि अन्ना के स्वास्थ्य की जांचे की गई हैं. इन जांचों की रिपोर्ट दोपहर तक आएगी, इसके बाद ही बताया जा सकेगा कि उनका स्वास्थ्य कैसा है. इस बीच अन्ना से ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और आराम करने के लिए कहा गया है.


गौरतलब है कि अन्ना जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में 16 अगस्त से अनशन पर हैं. उनका ब्लड प्रेशर 145/86, जबकि पल्स रेट 82 है. सोलह अगस्त से शुरू हुए अनशन के बाद से से नौ दिन में अन्ना के वजन में 5.8 किलोग्राम की कमी आई है. अनशन शुरू करते वक्त अन्ना का वजन 72 किलो था, जबकि अभी उनका वजन 66.2 किलोग्राम हो गया है. इसके अलावा उनके खून में कीटोन भी पाया गया है. बावज़ूद इसके अन्ना हजारे का हौसला पूरी तरह बुलंद है. मंगलवार को हजारे ने डॉक्टरों की सलाह मानने और किसी भी तरह की दवा लेने से इंकार कर दिया था. डॉक्टरों ने उन्हें ड्रिप चढ़ाने को कहा लेकिन अन्ना इसके लिए राजी नहीं हुए. इसके अलावा रामलीला मैदान से बलपूर्वक हटाये जाने के किसी भी तरह के प्रयास के खिलाफ हजारे ने सरकार को चेतावनी दी है. नरेश त्रेहन के नेतृत्व वाली डॉक्टरों की टीम ने हजारे को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी लेकिन गांधीवादी हजारे ने इसे मानने से इंकार कर दिया. त्रेहन ने कहा था, ‘‘पूरी टीम ने अन्ना हजारे के स्वास्थ्य की जांच की है जिसमें बदलाव देखा गया है. हम लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती हो जाना चाहिए लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया और कहा कि मैं यहां लोगों के बीच रहना चाहता हूं.’’

इस बीच हजारे के अन्य दूसरे करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह मंगलवार को जन लोकपाल विधेयक पर सरकार से हुई बातचीत पर जवाब का इंतजार कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम लोग सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. कल हम लोगों ने सरकार के प्रतिनिधि के साथ विस्तृत चर्चा की. हमने उन्हें लिखित में अपनी मांगें दी हैं. उन्होंने हमसे आज तक जवाब देने की बात कही है.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार हमारी सभी मांगें मान ले.’’

Posted By: Kushal Mishra